Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।प्रेम में अंधे हुए एक प्रेमी ने प्रेमिका से पीछाा छुड़ाने के लिए दूसरे प्रेमी के साथ पानी में नशीली औषध मिलाकर उसके साथ एक नराधम द्वारा बलात्कार करने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है .पहली प्रेमिका यहीं नहीं रूकी बल्कि उसने दूसरे प्रेमी के साथ बलात्कार होते समय चित्रीकरण कर वीडिओ वायरल कर धमकी देते हुए पीड़ित को ब्लैकमेल किया। यह चित्रीकरण करने वाली सनसनीखेज घटना शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में घटित हुई है। उक्त प्रकरण में २२ वर्षीय पीड़ित युवती ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने दोनों के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और प्रेमी के विरुद्ध भी बलात्कार का वीडीओ बनाकर ब्लैकमेल करने के प्रकरण का मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सतिश उर्फ भीमराव नकलवार (३८ निवासी . गायत्रीनगर ),सलीम मोईन खान (३० निवासी . अमीनाबाग ) बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं। तथा राबिया खान ( २५) बलात्कार का वीडीओ निकालकर ब्लैकमेल करने वाली का नाम है। तीनों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया जिसे मा न्यायालय ने १८ जुलाई तक पुुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। विशेष बात यह है कि पूर्व तीन वर्षों में पीड़ित युवती का चार बार गर्भपात होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि पीड़ित युवती मुंबई के कफपरेड क्षेत्र स्थित निवासी है उसकी काकी भिवंडी के गायत्रीनगर क्षेत्र में रहती है।

मुंबई से वह काकी के घर छुट्टी के दिनों में अतिथि के रूप में आती थी। उसी दौरान १२ अगस्त २०१५ को वह भिवंडी आई थी .और वह अपना मोबाईल रिचार्ज खत्म होने के बाद उसी क्षेत्र के एक मोबाईल की दुकान में रिचार्ज करने के लिए गई थी जिसकी पहचान आरोपी सतिश के साथ हो गई।आरोपी ने पहचान बढाते हुए उसे प्रेम के जाल में फंसाया। उसके बाद घूमने का बहाना बनाकर उसे अनेकोबार बोरपाडा सीमांतर्गत राज तथा प्रियांका लॉज में लेजाकर यौन शोषण किया। परंतु पीड़ित युवती को पता चला कि प्रेमी का विवाह हो चुका है और उसके दो बच्चे हैं यह जानकारी होने के बाद उसने प्रेमसंबंध तोड दिया। परंतु उसके बावजूद प्नेमी जबरदस्ती पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध कायम रखा। उक्त अत्याचार से पीडिता डेढ महीने की गर्भवती हो गई जिसपर प्रेमी सतीश को गर्भवती होने की जानकारी दी। जिसपर उसने पुनः प्रेम का नाटक कर गर्भपात होने के लिए गोली दिया था। इस प्रकार २०१५ से जून २०१८ तक अनेकोबार होने वाले अत्याचार और दो बार पीडिता का आरोपी प्रेमी ने गर्भपात कराया है। इसी दरम्यान आरोपी सतीश की पहली प्रेमिका राबिया को दोनों के प्रेमसंबंध की भनक लगी तो इसने पीड़ित युवती को फोन कर अपने व सतीश के प्रेमसंबध आज तक हैं इसलिए तू उसका पीछा छोड़ने को कहा इसी कारण उससे विवाद हो गया। फिर भी पीड़ित युवती इसके प्रेमी के साथ शाररिक संबध बना रखा है ऐसा समझी। इसी कारण पीड़ित युवती बहाने से उसको घर बुरका पहन कर लेकर गई। घर जाते ही उसने पीड़िता को पानी में नशीली औषध मिलाकर पिला कर बेशुद्ध कर दी। उसके बाद पीड़िता के साथ नराधम सलीम करवी बलात्कार होते समय आरोपी राबिया ने मोबाईल में चित्रीकरण कर वीडीओ तैयार किया।दूसरे दिन आरोपी राबिया ने उक्त वीडीओ को पीड़ित युवती को दिखाया। यह देखकर उसे झटका लगा। पीडिता को ब्लैकमेल कर उससे ५० हजार रुपये की मांग की। मांग पूरी नहीं हुई तो यह वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। जिससे भयभीत पीड़िता ने ४३ हजार रुपये दिया। उसके बावजूद उसे धमकी देने का प्रकरण जारी रखी अपनी बदनामी होगी इस भय से युवती ने खडवली नदी में आत्महत्या करने के लिए पहुंची .नदी के पानी में उडी मारने से पहले उसने मैत्रिणी को फोन कर जानकारी दी।उसी समय मैत्रिणी ने पुलिस स्टेशन में जाने सलाह दी।इसलिए उसने आत्महत्या करने का इरादा बदल दिया। उक्त घटना की नराधम के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो इसलिए कुलाबा पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर घटित प्रकरण बयान की। पीड़िता की शिकायत पर कुलाबा पुलिस ने जीरो नंबर से मामला दर्ज कर शांतीनगर पुलिस स्टेशन संपर्क किया। शांतीनगर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक रोहन गोंजारी कर रहे हैं। .

Post a Comment

Blogger