संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी के तीन बेरोजगार युवाओं ने विक्रीकर विभाग में नोकरी लगाने का लालच दिखाकर उनके पास से साढेआठ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर नोकरी का बोगस दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामला प्रकाश में आने के बाद शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने इस्मााईल सय्यद, नितिन जगदाले, सतीश सदाफले इन तीनों धोखेबाजों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त तीनों ने आपसी सांठगांठ कर शहर के गजानन शिवाजी जाधव ,मयूर पाटिल व सचिन देवकाते इन सभी बेरोजगारों को सरकारी आस्थापना में नोकरी पर लगाने की लालच दिखाया।और इनके पास से २० अगस्त २०१६ से १३ जुलाई २०१८ के दरम्यान अलग अलग कुल ८ लाख ५० हजार रुपये वसूल किया।उक्त अवसर पर धोखेबाजों ने युवाओं को विक्रीकर विभाग मुंबई के कार्यालय में नियुुक्ति करने के लिए बोगस स्टैम्प किया और उसके ऊपर डी.जी.देशमुख के नाम के हस्तााक्षर किए दस्तऐवज तैयार कर बोगस नियुक्ति पत्र दिए। उक्त ्् संज्ञान में आने के बाद तीनों धोखेेबाजों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी व चीटिंग का मामला दर्ज किया है।परंतु मामला दर्ज होने के बाद उक्त तीनों धोखेेबाज फरार हो गए हैं जिनकी तलाश पुलिस उपनिरीक्षक तुषार सालुंखे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook