Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी में बच्चों के गायब होने की घटनाएं रूकने के बजाए दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है जिसकारण बच्चों के अभिभावकों में भय का वातावरण व्याप्त है। इसी प्रकार इन दिनों भिवंडी में एक युवक तथा दो युवतियों के गायब होने की घटना घटित हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना भादवड पुलिस लाइन के पास चाली में रहने वाले जोगिंदर सिंह का बेटा पंकज सिंह 16 वर्षीय नाबालिग युवक अचानक अपने घर से गायब हो गया है। उसके परिवार वालों ने पंकज के अपहरण की घटना शांति नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। पुलिस पंकज की तलाश कर रही है। इसी प्रकार सोनाले गांव में रहने वाली पूजा विजय बहादुर मौर्या 16 वर्षीय नाबालिग युवती को भादवड में रहने वाले दयाशंकर  पटेल 22 नामक युवक  बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ भगाकर ले गया है । पूजा के पिता विजय बहादुर ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक वाइ आर  अरदालकर रहे हैं ।इसी प्रकार तीसरी घटना में ओवली गांव स्थित अमर भोईर की चाल में रहने वाली सोनी कुमारी शाह 16 वर्षीय नाबालिग युवती को अज्ञात युवक लालच दिखाकर घर से भगा ले गया है। इस लड़की की हर जगह तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिली तो उसके पिता गणेश कुमार बालेश्वर शाह ने नारपोली पुलिस स्टेशन में युवती के अपहरण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक मारुति कारवार कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger