Ads (728x90)

सम्भल (रामौतार शर्मा ) धनारी क्षेत्र के गांव कुबरी भूड़ में एक महीने से है जलभराव की समस्या लेकिन ग्राम प्रधान नहीं करता गौर ।कुबरी भूड़ से मानकपुर के लिए निकल रहा लिंक रोड इन दिनों दिक्कत का सबब बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ही गांव छोड़कर बहजोई रहने लगा है।इस लिए कोई विकाश कार्य नहीं हो पा रहा है जलभराव को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं।शिकायतकर्ता मनोज कुमार ,भगवानदास,गंगाप्रसाद,आदि।

Post a Comment

Blogger