Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुका अंतर्गत कोनगांव खाड़ी से जुड़े एक नाले में रविवार को दोपहर के समय तीन मित्र मछली पकड़ने गए थे। उसी समय तेज मूसलाधार बरसात  होने से खाड़ी के पानी में अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में अनिल हरी भाई पटेल 13, नवीन मंगेश राठौर 16 व कुणाल कालूराम म्हात्रे नामक तीन मित्र पानी के बीच बुरी तरह घिर गए।इन तीनो बालकों को पानी के बीच फंसा देखकर तीनों मित्र ने पानी के गहराई का अंदाजा न लगाकर पानी  से निकलने की कोशिश की परंतु वह बीच में फंस गए। उक्त घटना की जानकारी कोनगांव  निवासी जितेंद्र किणी और महेश म्हात्रे को हुई ।उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना कोनगांव  पुलिस स्टेशन व भिवंडी मनपा अग्निशमन दल  को देकर उनसे सहायता करने की गुहार लगाई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत देशमुख अपने पुलिस दल तथा अग्निशमन दल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय नागरिक संदीप धुले, मुकेश म्हात्रे, पांडुरंग कराले , कल्पेश म्हात्रे की सहायता से तेज बहते हुए पानी की धारा के विरुद्ध जाकर जान की बाजी लगाकर बाढ़ के पानी में घिरे तीनों अल्पवयीन बालकों को सुरक्षित बाहर निकाला। इन तीनों बालकों को बचाने में अपनी जान की बाजी लगाकर काम करने वाले पुलिस अधिकारी, अग्निशमन दल कर्मचारी व स्थानीय ग्राम वासियों  की प्रशंसा चारों ओर हो रही है।

Post a Comment

Blogger