संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी ( पूर्व )विधानसभा क्षेत्रों के सावंदे,गोरसई,वालशिंद,देवराम पाडा,सरवली इसी प्रकार ग्रामीण भागों के नागरिकों को पानी की भीषण किल्लत का सामना करना पड रहा था। पानी की उक्त समस्या को विधायक रुपेश म्हात्रे ने विधानसभा में उपस्थित किया था जिसे पानी आपूर्ति मंत्री बबनराव लोणीकर गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से पांच गावं के लिए पानी योजनाओं की मंजुरी देते हुए घोषणा की है। जनता को प्रतिदिन पानी की किल्लत का सामना करना पड रहा था इस समस्या को दूर करने के लिए भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रूपेश म्हात्रे ने राज्य के पानी आपूर्ति मंत्री बबनराव लोणीकर से ३ मार्च २०१८ को ५ गांवों के लिए मुख्यमंत्री पेयजल योजना टप्पा - २ में समावेश करने के लिए मांग की थी।पूर्व वर्ष भिवंडी तालुुका के ग्रामीण भागों में १९ टैंकर द्वारा पानी आपूर्ति किया गया था .परंतु ठेकेदार को ५५ लाख रुपये के बिल का भुगतान न करने के पश्चात उसने टैंकर द्वारा पानी आपूर्ति करना बंद करने हेतु पानी आपूर्ति विभाग को चेताया था।जिसकारण २८ गावं व ८८ पाडों में पानी की किल्लत होने के बावजूद पानी आपूर्ति उपअभियंता एस.जी.राऊत निरंतर गैरहाजिर रहते थे तथा स्थानिक लोकप्रतिनिधि पानी की किल्लत दूर करने के लिए उपाययोजना करने हेतु पूछने पर उन्हे उलट सुलट उत्तर संबधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया जाता था। पानी आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने पानी की किल्लत दूर करने बाबत किसी प्रकार की कोई तत्परता नहीं दिखाई इसलिए नागरिकों को पानी मिलने के लिए तरसना पडा।नागरिकों को पानी आपूर्ति के लिए उपाययोजना न करने के लिए अधिकारी की कार्यक्षमता को संज्ञान में लेते हुए विधायक रूपेश म्हात्रे ने नागपुर में जारी अधिवेशन में बुधवार को भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण भागों में पानी की किल्लत दूर करने बाबत विधानसभा में प्रश्न उपस्थित था। विधायक के प्रश्न का उत्तर देते हुए महाराष्ट्र राज्य के पानी आपूर्ति मंत्री बबनराव लोणीकर ने पानी ग्रस्त गांव-पाडा में आवश्यकतेनुसार १४ वा वित्त आयोग व पेसा अंतर्गत १५ स्थानों से लघु नल पानी आपूर्ति योजना व ९१ स्थानों पर विंधन कुआ के लिए विधानसभा क्षेत्र के सावंदे,गोरसई,देवराम पाडा,वालशिंद,सरवली इन गावों के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना टप्पा - २ में समावेश करके इस ५ गावं के पानी योजना को पानी आपूर्ति मंत्रालय तत्काल प्रभाव से मंजूरी देने के लिए घोषणा की है।इसलिए उक्त मंजूर पानी योजना से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी जिसपर ठाणे जि.प. महिला व बालकल्याण समिति सभापती दर्शना करसन ठाकरे ,सरपंच भाविका शिवनाथ ठाकरे ,रंजना पाटिल ,उपसरपंच चेतन चन्ने ,पूर्व सरपंच मनिषा तानाजी मोरे, शिवसेना वरिष्ठ कार्यकर्ता विशूभाऊ म्हात्रे,ग्रा.पं.सदस्य रविकांत पाटिल,शरद धुमाल आदि सहित स्थानिक नागरिकों ने विधायक रुपेश म्हात्रे के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook