Ads (728x90)

-वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में बोले मड़िहान विधायक

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। हरी भरी धरती वातावरण में स्वस्थ माहौल उत्पन्न करती है। धरती हरी भरी रहे इसके लिए पेड़ होना जरूरी है। इसलिए हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पेड़ अवष्य लगाना चाहिए। ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ वातावरण हस्तांतरित कर सके। यह बातें मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अहरौरा क्षेत्र के जूडूई ग्राम पंचायत स्थित जूनियर हाईस्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरान्त आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि हर सरकारी संस्थाओं स्कूलों, अस्पतालों आदि स्थानों पर वृहद स्तर पर अभियान चलाकर पौधारोपण किया जाय। इसमें समाज के हर वर्ग की हिस्सेदारी होना जरूरी है। कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम औपचारिकता पूर्ति का कार्यक्रम बनकर न रह जाय इसके लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष को गोद लेना चाहिए और संतान की तरह पौधे की सेवा करना चाहिए। जिससे भविष्य में वही पौधा हमें प्रतिफल वापस कर सके। मड़िहान विधायक ने कहा कि आज समूची दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के चपेट में है इसका एक प्रमुख कारण वृक्षों का तेजी से हो रहा कटान भी है। यदि पर्याप्त मात्रा में वृक्ष धरती पर रहते तो मौसम का भी संतुलन बना रहता और पर्याप्त मात्रा में बरसात भी होती लेकिन वृक्षों के प्रति समाज की उदासीनता के कारण भूगर्भ जल स्तर भी दिनोंदिन घटता जा रहा है। जो मानव समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। इस अवसर पर बीडीओ जमालपुर दिनेश प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान अशोक कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह, जयकिशन जायसवाल, विनोद पटेल, कृष्ण कुमार तिवारी, अमित पांडेय, संजय श्रीवास्तव, सूर्यबली सिंह, अमित पटेल, अजय कुमार खटखट, सतवंत भारती, आशीष अग्रहरि, राजहंस, बृजेश सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Blogger