भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी के ए.बी.एज्युकेशन सोसायटी के सचिव एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव फारुक पठान का 61 वां जन्मदिन शास्त्रीनगर स्थित जे.जे.गुप्ता हिन्दी हाईस्कूल एवं बिंदल हिन्दी प्राथमिक विद्यालय में संयुक्त रूप से मनाया गया।
उक्त अवसर पर जे.जे.गुप्ता हिन्दी हाई स्कूल के मुख्याध्यापक विजयकुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश यादव,मोहम्मद अली शेख,विनोद नारायण देवरे,मोहिसिन पठान,बिर्जेंद्रसिंह चौहान,जफर इब्राहिम खान सहित बिंदल हिन्दी विद्यालय के मुख्याध्यापक बाबूसाहेब सिंह,वरिष्ठ शिक्षक संजय दूबे,प्रमोद पांडेय,शिवपूजन पांडेय,भरत राय,अनिलकुमार सोनी,एखलाक शेख,किरन शेवाले,राम अवध पाल,सविता सिंह,सीमा पंडया एवं अनिल श्रीवास द्वारा ए.बी.एज्युकेशन सोसायटी के सचिव एवं भाजपा नेता फारुक पठान को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें 61 वें जन्मदिन की बधाई दी गई। उक्त अवसर पर ए.बी.एज्युकेशन सोसायटी की ट्रस्टी शमीमबानो पठान,वरिष्ठ पत्रकार एम.हुसैन,गजेंद्र सिकरवार एवं मुख्तार खान सहित कई अन्य लोगों ने भाजपा नेता फारुक पठान को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें 61 वें जन्मदिन की बधाई दी।
उक्त अवसर पर जे.जे.गुप्ता हिन्दी हाई स्कूल के मुख्याध्यापक विजयकुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश यादव,मोहम्मद अली शेख,विनोद नारायण देवरे,मोहिसिन पठान,बिर्जेंद्रसिंह चौहान,जफर इब्राहिम खान सहित बिंदल हिन्दी विद्यालय के मुख्याध्यापक बाबूसाहेब सिंह,वरिष्ठ शिक्षक संजय दूबे,प्रमोद पांडेय,शिवपूजन पांडेय,भरत राय,अनिलकुमार सोनी,एखलाक शेख,किरन शेवाले,राम अवध पाल,सविता सिंह,सीमा पंडया एवं अनिल श्रीवास द्वारा ए.बी.एज्युकेशन सोसायटी के सचिव एवं भाजपा नेता फारुक पठान को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें 61 वें जन्मदिन की बधाई दी गई। उक्त अवसर पर ए.बी.एज्युकेशन सोसायटी की ट्रस्टी शमीमबानो पठान,वरिष्ठ पत्रकार एम.हुसैन,गजेंद्र सिकरवार एवं मुख्तार खान सहित कई अन्य लोगों ने भाजपा नेता फारुक पठान को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें 61 वें जन्मदिन की बधाई दी।
Post a Comment
Blogger Facebook