Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के कोनगांव स्थित अज्ञात चोरों ने बंद घर का दरवाजा कडीकोंडी तोडकर अंदर प्रवेश कर घर के बेडरूम में रखे लोहे के कबाट का लॉकर तोडकर सोने के आभूषण  व नकद रकम इस प्रकार १ लाख ९५ हजार रुपये का माल  चोरी कर फरार होने की घटना शुक्रवार की रात में घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश मनोहर म्हात्रे (३४)के घर से सोने के आभूषण  व नकद रकम चोरी कर चोर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण कोनगांव पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  एपीआय डी.के.सूर्यवंशी कर रहे हैं।


Post a Comment

Blogger