Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा राजा नेशनल हाइवे सड़क पर बाइक सवार की ट्रक से ट्रक्कर होने से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते मंेे ही पत्नी की मौत हो गई। मृतक का नाम मीरा देवी हैं। बताते चले कि क्षेत्र के चरकी दुबार निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे संग बाइक से कहीं जा रहा था कि वह जैसे ही हाइवे पर पहुंचा था कि उसकी ट्रक से टक्कर हो गई जिससे दोनों पति-पत्नी समेत एक वर्ष का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही महिला मीरा देवी 25 और उसके बच्चे की मौत हो गई। इसी क्रम में हलिया थाना क्षेत्र के बरौंधा बाजार में दो बाईकों के आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग घायल हो गयें। बताते है कि बाजार निवासी प्रदीप केसरी 35 तथा मंगला बीती रात दस बजे के करीब नर्सरी मोड़ स्थित ढाबा पर खाना खाने के लिए जा रहे थे कि परसिया गांव के पास चचेरे भाई सत्यम व शनी को देखकर बाइक खड़ी कर रहा था कि तभी लालगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा बाइक सवार असंतुलित होकर सामने से टक्कर मार दिया। जिससे प्रदीप व सत्यम घायल हो गये दोनों को गंभीर चोट लगी है। स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद सभी को इलाहाबाद के लिए रेफर किया गया। जब कि दूसरे बाइक चालक कमलेश 40 को मीरजापुर के लिए रेफर किया गया है। अन्य दो चोटहिल शनी व सत्यम का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है।


Post a Comment

Blogger