Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन ।भिवंडी के बाला कंपाउंड क्षेत्र अंसारी प्ले ग्राउंड के सामने राफीद मुनीर अहमद अंसारी के 'उमर मेडिकल स्टोर' का उद्घाटन भिवंडी मनपा के आयुक्त मनोहर हिरे के शुभहस्तों संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर जाधव, कुंभारवाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके, भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोएब  गुड्डू, भिवंडी मनपा के कांग्रेस  गुट नेता हलीम अंसारी, कांग्रेसी नगरसेवक अरूण राउत, ज़ाकिर मिर्ज़ा,  अशरफ मुन्ना भाई, कांग्रेस नगरसेविका पति महबूब अंसारी उर्फ़ बबलू, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रिजवान मिस्टर, राष्ट्रीय समाज पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष शब्बीर पाईपवाला, पूर्व नगरसेवक सलीम शेख, कांग्रेसी नेता नूह पटेल, "ख़बर-दर-ख़बर" मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक मुनीर अहमद मोमिन, उर्दू टाइम्स के पत्रकार दानिश आज़मी, ज़ाकिर हुसैन अंसारी, नदीम अहमद मोमिन, आमिर आज़मी व सगीर दादा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger