Ads (728x90)

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बाइक चोर का खुलासा कर 10 मोटरसाइकिल बरामद चोर को

सम्भल कोतवाली चन्दौसी से चोर ने बाइक को चोरी कर नंबर प्लेट बदल कर के घर में लगाया स्टॉक जिस पर चंदोसी पुलिस ने सूचना के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर एएसपी पंकज कुमार पांडे ने 10 मोटर साइकलों की बरामद कर गिरफ्तार करके आज खुलासा किया

 सम्भल  के चंदौसी के मोहल्ला प्रगति विहार से 30 जून को एक मोटरसाइकिल को चोरी करके चोर ने घटना को अंजाम दिया था जिस पर चल रहे चेकिंग अभियान के चलते निशानदेही के आधार पर पुलिस ने Splendor plus गाड़ी के साथ नीली शर्ट पहने हुए  असाल्ट पुर जारही का एक युवक सचिन नाम के अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जिसके की पूछताछ के दौरान घर से 9 और मोटरसाइकिल बरामद की गई है जिसको की बाइकों की चोरी कर अपराधी नंबर प्लेट बदल दिया करता था जिसको आज ए एस पी पंकज कुमार पांडे ने बहजोई में खुलासा कर अपराधी को जेल भेज दिया है 

Post a Comment

Blogger