Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। बरसात का मौसम प्रारंभ होते ही जहरीले जीव जंतु का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। जिनके दंष से अब तक जिले के विभिन्न इलाके में कई लोगों की मौत हो चुकी है। लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज कस्बा निवासी संतोष जायसवाल के ग्यारह वर्षीय पुत्र विनय जायसवाल की बीती शनिवार की रात में जहरीला सर्प काटने से मौत हो गई। विनय बापू उपरौध इंटर कालेज लालगंज में कक्षा छः का छात्र था। विनय रात में पानी पीने के लिए उठा था जहां जहरीला सर्प बैठा था जिसने विनय को डस लिया। जानकारी होने पर परिजन रात में झाड़ फूक व देशी दवा पिलाये, लेकिन छात्र को बचाया नही जा सका कुछ  ही देर बाद उसकी मौत हो गई।



Post a Comment

Blogger