Ads (728x90)

 उन्नाव हिन्दुस्तान की आवाज सोनू मौर्या

प्रात: ९ बजे से १० बजे तक १५ माह से निरन्तर चलाया जा रहा है |

आज दिनॉक ८ जुलाई २०१८ दिन रविवार को पुन: उन्नाव शहर के रोडवेज बस स्टेशन से लेकर बड़ा चौराहा तक संस्था के "स्वच्छता दूतों" द्वारा "स्वच्छता जन जागरूकता अभियान" चलाया गया |

आज के इस "स्वच्छता जन जागरूकता अभियान" में क्षेत्रीय दुकानदारों से संस्था के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र पाण्डेय माइक से "विनम्र अपील" करते रहे कि अपनी अपनी दुकान का कूड़ा किसी डिब्बे में एकत्र करके शाम को किसी उचित स्थान पर फेंक दें | सड़क पर केले के छिलके फेंकने से लोग फिसल कर गिर जाते हैं जिससे उनको गम्भीर चोटें लग जाती हैं इसलिए केले के छिलके सड़क पर बिलकुल न फेंकें और सड़क पर अण्डे के खोल,चाट के दोने,सड़ी हुई सब्जी,प्लॉस्टिक के फन्दे,फटे चीथड़े कपड़े आदि फेंक कर सड़क को "डस्टविन" न बनाएं | सड़क आपकी है,शहर आपका है इसको "स्वच्छ" बनाए रखने के लिए हम सबका "कर्तव्य" है | आप अपने शहर को इतना "स्वच्छ" रखें कि बाहरी लोग कहें कि उन्नाव शहर कितना "स्वच्छ शहर" है | दुकानों पर यदि "स्वच्छता" रहेगी तो "स्वच्छता" को देखकर "ग्राहक" भी "आकर्षित" होते हैं और दुकानों पर "ग्राहकों" की भीड़ बराबर बनी रहती है |

संस्था के "स्वच्छता दूत" झाड़ू लगाते लगाते जब धवन रोड पर खोया मण्डी के पास पहुंचे तो खोया मण्डी के व्यापारी श्री विपिन कुमार शर्मा जी,श्री नीरज पाण्डेय जी भी  अपनी अपनी दुकानें छोड़कर इस "स्वच्छता जन जागरूकता अभियान" की "धारा" में झाड़ू लगाकर अपने आपको "समर्पित" कर दिया | इस "स्वच्छता जन जागरूकता अभियान" की "धारा" में "नये स्वच्छता के दूतों" का "प्रवेश" यह दर्शाता है कि अब लोग "स्वच्छता" के लिए "जागरूक" हो रहे हैं |

लोगों को प्रेरणा देने के लिए खोया व्यापारी श्री विपिन शर्मा जी का वीडियो भी इस पोस्ट के साथ "प्रेषित" कर रहा हूं |

आज के इस "स्वच्छता जन जागरूकता अभियान" में "स्वच्छता के दूतों" में श्री अजय अगम जी, श्री सर्वेश कुमार जी,श्री एस०के०डिवाइडर जी,श्री उमंग सिंह चौहान जी,श्री प्रत्यक्ष पाण्डेय जी अादि ने अपना अपना "बहुमूल्य समय" देकर "झाड़ू" लगाकर रोडवेज बस स्टेशन से लेकर बड़ा चौराहा तक सड़क मार्ग को शीशे की तरह चमका दिया |

Post a Comment

Blogger