जनपद - अमेठी ।शादी समारोह से वापस हो रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक सवार से भिड़ी जिसमें बाइक चालक की हुई मौके पर मौत तथा अन्य कई हुए घायल। बोलेरो गाड़ी UP 77 5011 प्रतापगढ़ सिटी से हरदोई रिश्तेदारी बारात गई थी। जो कि वापस लौटते समय अमेठी प्रतापगढ़ रोड पर मिश्रा पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बोलेरो ड्राइवर मुस्तफा जनपद प्रतापगढ़, नागेंद्र प्रताप सिंह सुत जंग बहादुर सिंह उम्र 35 वर्ष पठान का पुरवा थाना सदर प्रतापगढ़, बबुनी उम्र 28 वर्ष आदि बच्चे सहित कुल 10 लोग सवार थे जो बुरी तरह घायल है। स्प्लेंडर बाइक पर शारदा प्रसाद रैदास पुत्र राम कुमार उम्र 40 वर्ष, अतुल पुत्र शारदा प्रसाद उम्र 12 वर्ष, अंकुश सुत शारदा प्रसाद उम्र 11 वर्ष ग्राम रामापुर पोस्ट टिकरी थाना धम्मौर के निवासी थे जो कालिकन दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। घायलों को एंबुलेंस से अमेठी सीएससी लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने शारदा प्रसाद सुत राम कुमार रैदास को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है मृतक विद्युत विभाग में संविदा कर्मी था।
Post a Comment
Blogger Facebook