मीरजापुर। लालगंज थाना छेत्र के लहगंपुर चैकी अन्तर्गत कलवारी कलागांव निवासी एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताते है कि उक्त गांव निवासी मन्नु पटेल अपनी पत्नी गीता 38 का दवा कराने लहगंपुर जा रहा था। कि रास्ते में गगहरा कला गांव के पास कुत्ता बाइक के साथ दौडने लगा। गीता दौड़ते हुए कुत्ते को देखकर डर गई और बाइक से निचे गिर गई। सडक पर गिरने से उसके सर मंे गंम्भीर चोट आई। घर वाले उसे मंडलीय अस्पताल ले गये जहां इलाज के बाद डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में मोहनसराय के पास हर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कराकर पी एम के लिए भेजा
Post a Comment
Blogger Facebook