Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।धामणकर नाका स्थित मनपा उर्दू स्कूल क्रमांक 67 की जर्जर इमारत को तुरंत मरम्मत करने की मांग करते हुए स्कूल में विद्यार्थियों को बैठने के लिए कुर्सी टेबल व अन्य साधन उपस्थित कराने की मांग आरपीआई ठाणे जिला अल्पसंख्यक विभाग उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन शेख ने ठाणे जिला अधिकारी, मनपा आयुक्त, तहसीलदार ,पुलिस उपायुक्त, तथा पंचायत समिति शिक्षण अधिकारी को ज्ञापन देकर की है। साथ ही शहाबुद्दीन शेख ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही स्कूल इमारत की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया और बच्चों को ड्रेस बैठने के लिए कुर्सी टेबल की व्यवस्था नहीं की गई तो आगामी 25 जुलाई 2018 को प्रांत कार्यालय के सामने धरना  आंदोलन शुरू किया जाएगा।
            बतादें कि ठाणे जिला अधिकारी व मनपा आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को दिए गए  ज्ञापन में  आरपीआई ठाणे जिला अल्पसंख्यक विभाग उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन शेख ने बताया है कि मनपा क्षेत्र अंतर्गत पटेल कंपाउंड, धामणकर नाका में मनपा उर्दू स्कूल क्रमांक 67 की इमारत है ।इस इमारत की हालत पूर्ण रूप से जर्जर हो गई है, स्कूल की दीवार क्रेक हो गई है। कई जगह प्लास्टर निकल गया है। जिससे दीवार में लगे सीमेंट कंक्रीट दिखाई पड़ रहे हैं। ऊपर की छत  क्रेक हो गई है जिसके  स्लेब से पानी गिरता है जो विद्यार्थियों के ऊपर पड़ रहा है। इस स्कूल इमारत की जर्जर हालत को ठीक नहीं कराया गया तो किसी भी समय दुर्घटना घट सकती है। इसी के साथ शहाबुद्दीन शेख ने ज्ञापन में बताया है कि स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की हालत  दयनीय है। स्कूल में विद्यार्थियों को बैठने के लिए कुर्सी टेबल की व्यवस्था नहीं की गई है। विद्यार्थियों को समय से स्कूल ड्रेस तथा कॉपी किताब नहीं दी गई है। एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का दावा कर रही है। वही मनपा उर्दू स्कूल क्रमांक 67 में विद्यार्थियों को आवश्यकतानुसार कोई भी सुविधा  उपलब्ध नहीं है। जिससे विद्यार्थियों का मन स्कूल में शिक्षा के प्रति रूचि नहीं रखता है। आरपीआय नेता ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अति शीघ्र स्कूल इमारत की मरम्मत का काम तथा विद्यार्थियों को बैठने के लिए बेंच व कुर्सी टेबल और स्कूल ड्रेस शीघ्र नहीं दिया गया तो आरपीआई ठाणे जिला अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आगामी 25 जुलाई 2018 के दिन प्रांत कार्यालय के सामने धरना आंदोलन शुरू किया जाएगा

Post a Comment

Blogger