भिवंडी। एम हुसेन । वरालादेवी चौक स्थित स्वामी अय्यप्पा मंदिर के प्रांगण में उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी जिला द्वारा आयोजित मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह बड़े उत्साह से मनाया गया । बता दें कि उत्तर यादव युवा संघ पिछले 19 वर्षों से समाज के समग्र विकास के लिए समाज को जागरूक करने के लिए अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा समाज को संगठित व जागरुक करने का काम करते आ रहे हैं । इसी उपक्रम में शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए समाज के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित कर पुरस्कार व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन करते रहें हैं । उक्त कार्यक्रम संघ के संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कार्यक्रम नियोजन समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव की अनुपस्थिति में कार्यवाहक के रूप में आचार्य सूरजपाल यादव के मार्गदर्शन में भिवंडी विधान मंडल अध्यक्ष पी डी यादव की अगुवाई में शिक्षा समिति अध्यक्ष सभाजीत ( सर ) की देखरेख में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन के छात्रों को प्रशस्ति पत्र सम्मान चिन्ह व मेडल तथा नोटबुक देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संघ के रा. कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , पूर्व प्रधानाचार्य फिरतूराम यादव , भाजपा महिलाध्यक्षा सुनीता यादव , सपा महिलाध्यक्षा सुग्गीदेवी यादव , रा. कार्याध्यक्ष अशोक यादव , डॉ . एन एल यादव , डॉ . श्यामनारायन यादव , जय महाराष्ट्र आटा चक्की चालक मालक एसोसिएश के अध्यक्ष रामदेव यादव , डॉ . मुन्नालाल यादव , डॉ . मृत्युंजय यादव ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फूलचंद यादव , सहायता समिति अध्यक्ष चौधरी गयाप्रसाद यादव , रा. सचिव जय सरोज यादव , रा. सचिव एम बी यादव , रा. सचिव सुभाष यादव , रा. सचिव झुल्लुर यादव , रा. सहकार्याध्क्ष सुभाष यादव , कल्याण ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव , रा. सचिव आर डी यादव , उत्तर पश्चिम विधान मंडल अध्यक्ष विनोद यादव , भांडुप विधान मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव , सीसीएम रमाकांत यादव , अंबरनाथ मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव , कोलाबा विधान मंडल महासचिव रामनिरंजन यादव , सलाहकार हीरालाल यादव , सलाहकार ज्ञानचंद यादव , रमाशंकर यादव , देवनाथ यादव , गायक लालजी यादव , समरबहादुर यादव आदि मान्यवर उपस्थित रहकर बच्चों का हौसला बढाया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भिवंडी उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी सुरेश यादव , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव , ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अरविंद यादव , रमेश यादव , कन्हैया यादव , मनीष यादव , राजित यादव , आयुष यादव आदि लोगों ने अथक प्रयास किया है । कार्यक्रम का संचालन आचार्य सूरजपाल यादव ने किया , वहीं गयाप्रसाद यादव ने आए हुए अतिथियों व बच्चों का आभार व्यक्त किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook