Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।के ए.बी.एज्युकेशन सोसायटी के सचिव फारुक पठान को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर उनका भिवंडी-कल्याण रोड,शास्त्रीनगर स्थित जे.जे.गुप्ता हिन्दी हाई स्कूल के शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
   ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय सचिव फारुक पठान द्वारा पार्टी एवं संगठन के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों को देखते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने उन्हें प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद भिवंडी स्थित जे.जे.गुप्ता हिन्दी हाई स्कूल के मुख्याध्यापक विजयकुमार सिंह,वरिष्ठ शिक्षक कमलेश यादव,मोहम्मद अली शेख,विनोद नारायण देवरे,मोहसिन पठान एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी ब्रिजेंद्रसिंह चौहान एवं जफर इब्राहिम खान द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत  किया गया। विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सोसायटी के सचिव फारुक पठान को बधाई देते हुए उन्हें अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश सचिव नियुक्त करने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी।    

Post a Comment

Blogger