भिवंडी ।एम हुसेन ।भिवंडी शहर के अवचित पाडा,चाविंद्रा क्षेत्र स्थित टेम्पो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक 12 वर्षीय लडके की मृत्यु हो गई है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अवचित पाडा चाविंद्रा क्षेत्र में 407 टेंम्पो क्रमांक MH 04 FD 3201 जारहा था जिसका अचानक ब्रेक फेल हो गया और चालक से टेम्पो अनियंत्रित हो गया और पिता के साथ जा रहे वाहिद हसन सरदार 12 को टेंम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। उक्त दुर्घटना के बाद स्थानिकों ने टेंम्पो चालक दुधनाथ कल्लु सरोज 42 निवासी . गायत्री नगर, नागांव को धरदबोचा .
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही शांतीनगर पुलिस स्टेशन काा पुलिस पथक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस ने चालक को हिरासत में लेेकर उसे मारपीट से बचा लिया। उसके बाद दुर्घटना स्थल पर शांतीनगर व निजामपुरा पुलिस स्टेशन की सीमा को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद सडक दुर्घटना निजामपुरा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत तथा टेंम्पो चालक के साथ हुई मारपीट शांतीनगर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत होना निश्चित कर निजामपुरा पुलिस स्टेशन में सडक दुर्घटना का मामला दर्ज कर टेंम्पो चालक दुधनाथ कल्लु सरोज को निजामपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया।परंतु उप जिला अस्पताल में मृतदेेेह को लेकर जाने के लिए रुग्ण वाहिका उपलब्ध न होने के कारण मृतक का मृतदेह लगभग एक घंटे तक रास्ते पर पडा रहा जिसकारण नागरीकों ने भारी नाराजगी जताई है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अवचित पाडा चाविंद्रा क्षेत्र में 407 टेंम्पो क्रमांक MH 04 FD 3201 जारहा था जिसका अचानक ब्रेक फेल हो गया और चालक से टेम्पो अनियंत्रित हो गया और पिता के साथ जा रहे वाहिद हसन सरदार 12 को टेंम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। उक्त दुर्घटना के बाद स्थानिकों ने टेंम्पो चालक दुधनाथ कल्लु सरोज 42 निवासी . गायत्री नगर, नागांव को धरदबोचा .
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही शांतीनगर पुलिस स्टेशन काा पुलिस पथक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस ने चालक को हिरासत में लेेकर उसे मारपीट से बचा लिया। उसके बाद दुर्घटना स्थल पर शांतीनगर व निजामपुरा पुलिस स्टेशन की सीमा को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद सडक दुर्घटना निजामपुरा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत तथा टेंम्पो चालक के साथ हुई मारपीट शांतीनगर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत होना निश्चित कर निजामपुरा पुलिस स्टेशन में सडक दुर्घटना का मामला दर्ज कर टेंम्पो चालक दुधनाथ कल्लु सरोज को निजामपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया।परंतु उप जिला अस्पताल में मृतदेेेह को लेकर जाने के लिए रुग्ण वाहिका उपलब्ध न होने के कारण मृतक का मृतदेह लगभग एक घंटे तक रास्ते पर पडा रहा जिसकारण नागरीकों ने भारी नाराजगी जताई है।
Post a Comment
Blogger Facebook