भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के पडघा स्थित मनसे भिवंडी लोकसभा जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन मनसे नेता व पूर्व विधायक नितीन सरदेसाई के शुभहस्तों शनिवार को बडे उत्साह के साथ किया गया। मनसेे के वरिष्ठ नेेता शैलेश बिडवी व उपतालुकाध्यक्ष रोहीदास पाटिल के प्रयासों से पडघा बाजारपेठ के सुभाष मार्केट इमारत में शुरू किया गया है। भिवंडी लोकसभा जनसंपर्क व पंचायत समिति उपसभापति वृषाली रवींद्र विशे के जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से पडघा क्षेत्र के नागरिकों के जनहित काम किए जाएंगे। उक्त अवसर पर उद्घाटक मनसे नेता नितीन सरदेसाई तथा मुख्य अतिथि जिला संपर्कप्रमुख अविनाश जाधव ,ठाणे जिलाध्यक्ष मदन (आण्णा )पाटिल, सचिव संजय पाटिल ,तालुकाध्यक्ष शिवनाथ भगत,महिला आघाडी सचिव उर्मिला तांबे,उपाध्यक्ष विकास जाधव,विद्यार्थी सेना जिला संघटक संतोष सालवी आदि मान्यवर उपस्थित थे जहां विविध पार्टियों के पदाधिकारियों ने मनसे में प्रवेश किया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को मान्यवरों के हस्तों नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर सरदेसाई ने कहा कि मल्टिप्लेक्स मालिकों की मनमानी व रास्तों पर प्राणघातक खड्डे बाबत पत्रकारों द्वारा शुरू किए गए अभियान पर मनसे का पूरा समर्थन रहेेगा। तथा जनसमस्याओं का समाधान, न्याय व अधिकार के लिए लडते आई है और लडते रहेगी।इसी प्रकार रास्ते पर प्राणघातक असंख्य खड्डे बाबत सरकार व अन्य द्वारा दुर्लक्ष किया जा रहा है आगामी २०१९ के चुनाव में जनता उन्हें खड्डे में लाड कर ही दम लेगी इस प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त की। उक्त उदघाटन कार्यक्रम में पडघा शहर अध्यक्ष राहूल पोतदार, उपजिला वाहतूक सेना संघटक नासिर शेख, गूरुनाथ मते,विभागप्रमुख सदानंद गोरले आदि सहित मनसे कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शरद चौधरी ने किया। .
Post a Comment
Blogger Facebook