Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।छात्र जीवन के समय से पहचान का फायदा उठाकर एक विवाहित युवक ने लॉ कॉलेज की छात्रा को  रास्ते पर रोक कर इसका हाथ पकड़कर साथ घूमने चलने के लिए जबरदस्ती करने लगा। उसी समय युवती ने संघर्ष कर करते हुए अपने आप को छुडाकर घर पहुंची और बार बार छेडखानी से तंग आकर निराश युवती ने थायमेट नामक विषारी औषध पीकर आत्महत्या करने का प्रयास करने की  घटना मांडवी स्थित घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता अनंता पाटिल (२२ निवासी . मांडवी ) नामक युवती  चर्नी रोड मुंबई स्थित विधी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में शिक्षा ग्रहण कर रही है जिसे विषारी औषध का सेवन करने के बाद बेशुद्ध अवस्था में  अंबाडी के निजी जीवदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार शुरू है ।उक्त घटना प्रकरण के अनुसार  मांडवी स्थित रहने वाला युवक ईश्वर भांगरे ( २६ ) जो रिक्शा चालक है जिसका वर्ष भर पहले विवाह हो गया है। इससे पूर्व ईश्वर भांगरे व कविता एक साथ माध्यमिक  स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। उसी समय की पहचान होने के कारण उसने कविता का फोटो रखा था, उसी फोटो को कॉम्प्युटर पर एडि कर वह कविता को दिखाकर  अपने साथ घूमने जाने के लिए  जबरदस्ती कर रहा था। जिसका कविता ने विरोध किया तो ईश्वर ने छात्रा का  हाथ व बाल पकड़कर मारपीट किया। प्रतिदिन की छेडछाड से तंग आकर  कविता ने थायमेट नामक अतिविषारी औषध का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास की। उक्त प्रकरण कविता की मां को संज्ञान में आते ही तुरंत वह पडोसियों की सहायता से कविता को उपचार हेतु अंबाडी स्थित जीवदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उक्त घटना के संदर्भ में गणेशपूरी पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच के लिए विरार पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले मांडवी पुलिस को सौंप दिया गया है।                          

Post a Comment

Blogger