Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। शांति नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत गायत्री नगर में दूसरों से हुए झगड़े में सहायता करने की शंकावश  सद्दाम उर्फ उस्मान रफीक पीरजादा ने जींस वास कंपनी में काम करने वाले मजदूर मोहम्मद मुजम्मिल रिजवान सिद्दीकी 33 व टेंपो चालक कुलदीप मिश्रा 35 पर चाकू से हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सद्दाम पीरजादा से किसी दूसरे व्यक्ति से झगड़ा हुआ था ।उस झगड़े में मुजम्मिल व कुलदीप विरोधियों की सहायता कर रहे हैं । इसी शंका वश  सद्दाम ने कुलदीप व मुजम्मिल के ऊपर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया है। शांतिनगर पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच  पुलिस उप निरीक्षक यू एल अरदालकर कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger