Ads (728x90)

दरभंगा :::पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक- 2 जुलाई, 2018 को संध्या 6 बजे आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ, सिंहवाड़ा, दरभंगा की ओर से यूपी के बलिया की रहने वाली पाॅलिटेक्निक छात्रा संस्कृति राय के साथ गैंगरेप और हत्या एवं मध्यप्रदेश के मंदसौर की 7 वर्षीय बेटी दिव्या के साथ हुए गैंगरेप के आरोपितों की अविलंब गिरफतारी एवं फांसी की मांग को लेकर सिमरी पेट्रौल पम्प से लेकर सिमरी चैक तक प्रतिवाद मार्च एवं कैंडल मार्च अमजद इकबाल (संयोजक, सिंहवाड़ा) के नेतृत्व में निकाला गया। कैंडल मार्च के बाद दरभंगा जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 6 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया। कैंडल मार्च के माध्यम से संस्कृति राय एवं दिव्या के साथ अविलंब न्याय की मांग करते हुए सभी आरोपितों की यथाशिघ्र गिरफातरी एवं फांसी की सजा की मांग की गई। मोदी-योगी की सरकार के खिलाफ जमकर नारा लगाया गया। कैंडल मार्च में योगी-मोदी की सरकार नहीं चलेगी, महिलाओं छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो, संस्कृति एवं दिव्या के आरोपितों को फांसी दो जैसे नारे की जमकर गूंज सुनाई दी। प्रतिवाद एवं कैंडल मार्च में संगठन के सिंहवाड़ा संयोजक अमजद इकबाल ने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी-योगी राज्य में महिलाऐं सुरक्षित नहीं हैं। सरकार अविलंब छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा संनिश्चित करे। इस अवसर पर सिंहवाड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष अरशद अली, राशिद खान एवं नन्हे खान ने भी सरकार पर जमकर भरास निकालते हुए कहा कि वत्र्तमान सरकार में लगातार मासूमों के साथ गैंगरेप हो रहा है और सरकार झूट से काम चला रही है। सरकार 2019 से पहले सचेत हो जाए नहीं तो जनता सबक सिखाने में कहीं से भी पीछे नहीं रहेगी। सर्वे में भी भारत को महिलाओं को सुरक्षा देने के मामले में सबसे विफल देश बताया है जो मोदी की नाकामी को दर्शाता है। सरकार पर जमकर भराष निकालते हुए कारवाँ के जिला अध्यक्ष जावेद करीम जफर, मो0 तालिब, मकसूद आलम पप्पु खान, प्रखण्ड अध्यक्ष अरशद अली, राशिद खान (जिला उपाध्यक्ष), नन्हे खान, आसिफ मंसूरी, वली अकबर, इकबाल हुसैन, लडडू खान, दानिश, मेराज खान, इसहाक अंसारी आदि बड़ी संख्या में संगठन के जिम्मेदार उपस्थित हुए।

Post a Comment

Blogger