पूर्णियाँ, के०नगर०थाना अंतर्गत गढ़िया बलुआ निवासी नारायण कुमार चौहान पिता- किशोर चौहान 18-06-18 को दिन के 2 बजे अपने घर से पुर्णिया जाने की बात कह कर निकला।देर तक घर वापसी नही होने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के पश्चात के० नगर थाना में उसके भाई बिनोद कुमार चौहान द्वारा लिखित आवेदन देकर अपने भाई के गायब होने के संदर्भ में कांड दर्ज कराया।
वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना में शामिल अपराधकर्मी 1.सोनू कुमार चौधरी ,22 वर्ष, पिता-मनोज चौधरी,2. मनोज चौधरी,46 वर्ष पिता-योगेंद्र चौधरी, एवं आलोक कुमार 16 वर्ष, सभी साकिन-सर्रा बथना थाना कसबा, वर्तमान निवासी झील तोला ,बाघमारा ,सभी को गढ़िया बलुआ से गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार मनोज चौधरी ने अपने स्वीकारोक्ति व्यान में बताया कि मृतक नारायण कुमार चौहान का उनकी बेटी के साथ प्रेम प्रसंग था। 18 जून की रात्रि करीब 11.30 बजे उन सभी ने नारायण चौहान को अपनी बेटी के साथ रंगे हाथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। प्रेम प्रसंग की जानकारी समाज मे होने के डर से इन सबो ने मिलकर घर मे रखे मशाला पीसने वाला लोड़ी से नारायण चौहान की हत्या कर शव को अपने लाल रंग के मैजिक वाहन से लेकर कसबा थाना अंतर्गत धनखनिया पूल के नीचे बहते पानी मे फेंक दिया।घटना में प्रयुक्त वाहन को श्रीनगर थाना अंतर्गत कटगमा निवासी मोजाहिद के यहाँ छिपा कर रख दिये। अनुसंधान के क्रम में पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त लोड़ी , मैजिक वाहन एवं अपहृत नारायण कुमार चौहान के शव को बरामद कर लिया गया है।इस प्रकार पुलिस द्वारा हत्याकांड का सफल उदभेदन कर लिया गया।
वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना में शामिल अपराधकर्मी 1.सोनू कुमार चौधरी ,22 वर्ष, पिता-मनोज चौधरी,2. मनोज चौधरी,46 वर्ष पिता-योगेंद्र चौधरी, एवं आलोक कुमार 16 वर्ष, सभी साकिन-सर्रा बथना थाना कसबा, वर्तमान निवासी झील तोला ,बाघमारा ,सभी को गढ़िया बलुआ से गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार मनोज चौधरी ने अपने स्वीकारोक्ति व्यान में बताया कि मृतक नारायण कुमार चौहान का उनकी बेटी के साथ प्रेम प्रसंग था। 18 जून की रात्रि करीब 11.30 बजे उन सभी ने नारायण चौहान को अपनी बेटी के साथ रंगे हाथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। प्रेम प्रसंग की जानकारी समाज मे होने के डर से इन सबो ने मिलकर घर मे रखे मशाला पीसने वाला लोड़ी से नारायण चौहान की हत्या कर शव को अपने लाल रंग के मैजिक वाहन से लेकर कसबा थाना अंतर्गत धनखनिया पूल के नीचे बहते पानी मे फेंक दिया।घटना में प्रयुक्त वाहन को श्रीनगर थाना अंतर्गत कटगमा निवासी मोजाहिद के यहाँ छिपा कर रख दिये। अनुसंधान के क्रम में पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त लोड़ी , मैजिक वाहन एवं अपहृत नारायण कुमार चौहान के शव को बरामद कर लिया गया है।इस प्रकार पुलिस द्वारा हत्याकांड का सफल उदभेदन कर लिया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook