Ads (728x90)

-किसान भाइयों वादा करिए, पानी बचाएंगे

मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरजापुर में अपनी विषाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं यहां के लोगों से कुछ मांगना चाहता हूं। सवाल दागा सबके सब हाथ उठाकर बताएं क्या देंगे? मां विंध्यवासिनी की धरती है वादा किया तो निभाना पड़ेगा। मैं कहता हूं कि जिन किसानों के खेत में पानी पहुंचने वाला है वे टपक सिंचाई करेंगे क्या? पानी बचाने की दिशा में काम करेंगे क्या? आप वादा करिए कि यह पानी मां विंध्यवासिनी का प्रसाद है। जैसे प्रसाद का एक कण भी बर्बाद नहीं होने देते वैसे ही इस जल प्रसाद का एक बूंद पानी बर्बाद नहीं होने देंगे। टपक सिंचाई से हर तरह की खेती हो सकती है। पानी और पैसा बचता है और फसल अच्छी होगी। यही बचा हुआ पानी दूसरों की जरूरत के काम आएगा। पानी बचाएंगे तो आने वाले बरसों तक उसका उपयोग कर सकेंगे। मैं आज एक सेवक के रूप में आपसे कुछ मांग रहा हूं। माइक्रो एरिगेशन के लिए सरकार सब्सिडी देती है, उसका फायदा उठाइए।

Post a Comment

Blogger