Ads (728x90)

- बाणसागर परियोजना, जुनार सेतु उद्घघाटन
-मेडिकल कालेज सहित कई परियोजनाओं की देगें सौगात

मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जुलाई को मीरजापुर में आ रहे है।  वह यहां कई परियोजनाओं को प्रारंभ करने के साथ कई की सौगात देगें। उनकी जनसभा को सफल बनाने के लिए किया वृक्षारोपण और साफ सफ़ाई। सिटी विकास खण्ड के बरकछा कलां गांव की प्रधान ने पीएम की जनसभा को सफल बनाने के लिए आज मझवां विधायिका सुचिस्मिता मौर्या व ग्राम प्रधान बरकछा कलां सुचिता तिवारी ने बरकछा कलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वृक्षारोपण किया व अस्पताल परिषद की साफ सफाई की। इस दौरान विधायिका ने अस्पताल का भी निरीक्षण किया जिसमे दुर्व्यवस्था मिलने पर बरकछा पीएचसी प्रभारी विवेक खरे को फटकार लगाई व जल्द सुधार करने का निर्देश दिया। वही बरकछा चौकी प्रभारी ऐश खान भी मय हमराह मौजूद रहे।  इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विद्याधर तिवारी, रितेश पाण्डेय राजा, धर्मन्द्र अग्रहरि, विकास तिवारी, जवाहर मौर्या, प्रवीण दुबे सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger