Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत  दो महीना पूर्व हुुए क्रिकेट को  लेकर हुए झगड़े के कारण आक्रोशित प्रतिस्पर्धी गट ने सांठगांठ कर लोहे की सरिया से हमला कर  दोनों भाइयोंको  जमकर पिटाई कर जान से मारने का प्रयास करने की घटना अंजूर स्थित घटित हुई है।उक्त हमले में चंद्रकांत श्रीपत नाईक व गणेश श्रीपत नाईक यह दोनों भाई गंभीर रूप से जखमी हो गए हैं जिन्हें स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां  उपचार शुरु है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना में जखमी चंद्रकांत का लडका राजू से दो महीने पूर्व मयूर नाईक (२२ ) ने क्रिकेट खेलने को लेकर झगड़ा किया था। उसी झगडे को लेकर मयूर ने अपने पिता मारुती नाईक ,भाई दैवत नाईक ,मां दसरु नाईक आदि साथियों के साथ मिलकर चंद्रकांत नाईक व गणेश नाईक पर लोहे की सरिया से हमला कर जमकर पिटाई की जिसमें वह गंभीर रूप से जखमी हो गए हैं। उक्त मारपीट का मामला  नारपोली पोलीस स्टेशन ने दर्ज कर पुलिस  उपनिरीक्षक माणिक कतुरे ने आरोपी दैवत व मयूर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जिन्हें मा न्यायालय ने ६ जुलाई तक पुुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।    

Post a Comment

Blogger