उन्नाव हिन्दुस्तान की आवाज मोहित मिश्रा
बैटरी चलित रिक्शा ड्राइवर से किराए को लेकर वाद विवाद के बीच सवारियों के बैग मोटरसाइकिल सवार लेकर चंपत हो गए ।
घटना की तहरीर पीड़ितों ने थाना बीघापुर पुलिस को दी है । जानकारी के अनुसार प्रतिभा जयवीर दोनों पति-पत्नी प्रतिभा की चचेरी बहन रजोल व भाई देवकरण सभी निवासी पावा थाना माखी उन्नाव से बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव नरपत खेड़ा में श्यामकली पत्नी राजकिशोर के लड़के सुनील की शादी में आए हुए थे । वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात शनिवार दोपहर बाद गुड्डू पुत्र लालू निवासी पच्चीसा थाना बारा सगवर के बैटरी चालित रिक्शा में नरपत खेड़ा गांव से बैठकर वापस अपने गांव जा रहे थे । इंदेमऊ चौराहे पर रिक्शे से उतरकर रिक्शा चालक गुड्डू से किराए को लेकर कहासुनी होने लगी इसी बीच दो लोग एक ही मोटरसाइकिल से आए और सवारियों के दो बैग लेकर रफू चक्कर हो गए । किराए को लेकर हो रहे विवाद के चक्कर में पीड़ितों ने कितनी जल्दी मोटरसाइकिल सवार आए और बैग लेकर फरार हो गए कुछ समझ ही नहीं पाए । पीड़ितों के अनुसार बैग में 15 हजार रुपए तथा गले का हार पायल अंगूठी नाक के दो फूल व कपड़े थे । बीघापुर थाना पुलिस ने बताया जानकारी मिली है मोटरसाइकिल सवार लोगों की खोज की जा रही है।
बैटरी चलित रिक्शा ड्राइवर से किराए को लेकर वाद विवाद के बीच सवारियों के बैग मोटरसाइकिल सवार लेकर चंपत हो गए ।
घटना की तहरीर पीड़ितों ने थाना बीघापुर पुलिस को दी है । जानकारी के अनुसार प्रतिभा जयवीर दोनों पति-पत्नी प्रतिभा की चचेरी बहन रजोल व भाई देवकरण सभी निवासी पावा थाना माखी उन्नाव से बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव नरपत खेड़ा में श्यामकली पत्नी राजकिशोर के लड़के सुनील की शादी में आए हुए थे । वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात शनिवार दोपहर बाद गुड्डू पुत्र लालू निवासी पच्चीसा थाना बारा सगवर के बैटरी चालित रिक्शा में नरपत खेड़ा गांव से बैठकर वापस अपने गांव जा रहे थे । इंदेमऊ चौराहे पर रिक्शे से उतरकर रिक्शा चालक गुड्डू से किराए को लेकर कहासुनी होने लगी इसी बीच दो लोग एक ही मोटरसाइकिल से आए और सवारियों के दो बैग लेकर रफू चक्कर हो गए । किराए को लेकर हो रहे विवाद के चक्कर में पीड़ितों ने कितनी जल्दी मोटरसाइकिल सवार आए और बैग लेकर फरार हो गए कुछ समझ ही नहीं पाए । पीड़ितों के अनुसार बैग में 15 हजार रुपए तथा गले का हार पायल अंगूठी नाक के दो फूल व कपड़े थे । बीघापुर थाना पुलिस ने बताया जानकारी मिली है मोटरसाइकिल सवार लोगों की खोज की जा रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook