Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तान की आवाज़ रिपोर्ट मोहित मिश्रा

थाना क्षेत्र के रावतपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर चार माह पहले किशोर का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने ट्रेन दुर्घटना बताकर मामले की इतिश्री कर ली थी। मगर कार्रवाई न होने पर पिता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। परिजनों ने कहा है कि आरोपियों की धमकी के चलते उन्हें गांव छोड़कर शहर में रहना पड़ रहा है।
अचलगंज थाना क्षेत्र के भदोही गांव में रहने वाले बिंदा प्रसाद का पंद्रह वर्षीय बेटे नवीन कुमार का 5 फरवरी को रावतपुर रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने ट्रेन दुर्घटना मान कर मामले को समाप्त कर दिया था। मगर परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 26 मई को कोर्ट के आदेश पर बीघापुर थाने में हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद गांव के ही रहने वाले धनीराम, रामप्रसाद व राजकुमार की गिरफ्तारी नहीं की गई। मृतक किशोर के पिता ने एसपी को दी गई तहरीर में कहा कि आरोपियों से आए दिन जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। जिनसे उनका पूरा परिवार गांव छोड़कर शहर में गुजर बसर कर रहा है। थानाध्यक्ष बीघापुर का कहना है कि मामले की विवेचना चल रही है।

Post a Comment

Blogger