Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था परोपकार द्वारा गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा सुविधा के लिए अनुदान का धनादेश वितरित किया गया. 411 गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को धनादेश वितरित किया गया। धनादेश की रकम प्रति विद्यार्थी 1500 रूपये थी, धनादेश वितरण परोपकार संस्था अध्यक्ष शंकर केजरीवाल एवं सचिव रामकिशोर दरक के मार्गदर्शन में ठाणे-भिवंडी क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष मनोज डूढाणी, मुरली तापडिया, कृष्णा गाजेंगी, ओमजी सोमाणी, सुनील पुजारी, राजू गाजेंगी, पवन बागड़ी, मुरली राठी, रमेश मूंदडा, नंदू बाहेती, प्रवीण चूड़ीवाला, नारायण बाहेती, किशोर अग्रवाल एवं पद्मशाली समाज भिवंडी अध्यक्ष वेमुल नरसैय्या के हाथों किया गया। उक्त अवसर पर अभिभावक, विद्यार्थी, शिक्षक एवं गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, पद्मानगर स्थित तेलगू समाज सांस्कृतिक सभागृह में परोपकार संस्था की ठाणे-भिवंडी क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष मनोज डूढाणी सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा गरीब, जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सुविधा हेतु धनादेश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परोपकार संस्था द्वारा भिवंडी शहर स्थित 20 स्कूलों में शिक्षारत गरीब व जरूरतमंद 411 विद्यार्थियों का चयन कर प्रति विद्यार्थी 1500 रूपये का धनादेश वितरित किया गया है।  पावरलूम नगरी भिवंडी में विगत 5 वर्षों से परोपकार संस्था द्वारा गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा सुविधा हेतु दिए जा रहे धनादेश की प्रशंसा करते हुए भवन निर्माता कृष्णा गाजेंगी एवं पद्मशाली समाज अध्यक्ष वेमुल नरसैय्या सहित सभी गणमान्य अतिथियों नें कहा कि, परोपकार संस्था गरीब, जरूरतमंद विद्यार्थियों को धनादेश देकर पढाई में निरंतर सहायता कर रही है जिससे विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो रहा है। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था परोपकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना शहरवासियों द्वारा  की जा रही है।इसी प्रकार गणेश विसर्जन पर्व पर शिवाजी चौक स्थित सिल्को हाउस के सामनें गणेश भक्तों को 1 लाख वड़ा पाव वितरित किया जाएगा इस प्रकार की जानकारी ठाणे-भिवंडी क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष मनोज डूढाणी नें दी है।     

Post a Comment

Blogger