Ads (728x90)

*खागा/फतेहपुर, हिन्दुस्तान की आवाज, पंकज पाल

*खागा/फतेहपुर -* खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मझिलगांव चौकी क्षेत्र में बीती रात खागा कोतवाली की डायल 100 पी आर वी  1157 में इलाहाबाद से कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार दस चक्का ट्रक  ने टक्कर मार दी। ट्रक की जोरदार टक्कर में डायल 100  वैन में बैठे दिवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य सिपाही घायल हो गया।
          जानकारी के अनुसार डायल 100 रात ड्यूटी में हाइवे से होकर किसी घटना की सूचना पर जा रही थी कि रास्ते मे  कटोघन टोल प्लाजा के पास दस चक्का ट्रक ने पी आर वी वैन को जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण डायल 100 में बैठे दीवान दूधनाथ यादव (52)  की मौके पा ही मौत हो गई।जबकी  सिपाही मनोज त्रिपाठी (40) गंभीर रुप से घायल हो गया। टक्कर मारने वाला ट्रक तेज रफ्तार में भगाने के चक्कर में  कुछ दूर  हाइवे किनारे खंदक में  जा घुसा। चौकी इंचार्ज मझिलगांव महेंद्र वर्मा को  हादसे की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। घायल सिपाही को पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है  । मृतक दीवान सीढ़ीपुर इलाहाबाद के रहने वाले थे।परिजनों को सूचना दे दी गई है।।

Post a Comment

Blogger