Ads (728x90)

 
भिवंडी। एम हुसेन ।
 भिवंडी से कल्याण जाने वाली सड़क पर जानवरों का चारा भरकर ले जा रहा एक ट्रक सड़क पर हुए गड्ढे को बचाने में ट्रक एक ऑटो रिक्शा पर पलट गया। इस सड़क दुर्घटना में हाशिम हनीफ शेख 40, निवासी दूध नाका, कल्याण नामक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में चार अन्य यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं जिन्हें कोनगांव के निजी वेद अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।कोनगांव पुलिस ने  ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त सड़क दुर्घटना के कारण भिवंडी कल्याण रोड पर 4 घंटे तक यातायात बाधित रहा कोनगांव पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को किनारे हटाकर  यातायात बहाल किया।
          प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण से भिवंडी की ओर आ रहे जानवरों के चारे से भरी ट्रक कोनगांव के पास मंगलवार की  सुबह लगभग 8:30 बजे सड़क में हुए गड्ढे में ट्रक का पहिया जाने के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पास से गुजर रहे ऑटो रिक्शा पर पलट कर गिर गया ।जिसमें ऑटो रिक्शा चालक अपनी जान बचाकर बाहर निकला। लेकिन ऑटो रिक्शा में सवार एक यात्री हाशिम शेख को गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई है ।चार अन्य यात्री विष्णु वासुदेव तरलकर 60  निवासी बदलापुर, राम प्रकाश नारंग 38 निवासी कल्याण पूर्व, तथा सचिन बाविस्कर 36  निवासी कल्याण,कैलाश राय फुले 40 यह चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं । जिन्हें  कोंनगांव स्थित निजी वेद अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। रिक्शा चालक मुमताज अहमद जियाउल हक अंसारी, निवासी भिवंडी की शिकायत पर कोंनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक मकबूल हुसैन मकानदार 48 निवासी बेलगांव को गिरफ्तार कर लिया है ।सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी -कल्याण- शिलफाटा का यह सड़क प्राइवेट कांट्रेक्टर द्वारा बनाई गई है जिसकी मरम्मत और देखरेख की जिम्मेदारी कांट्रेक्टर पर होती है क्योंकि बीओटी सिस्टम पर बनाई गई इस सड़क पर कॉन्ट्रैक्ट लेने वाली कंपनी टोल वसूल कर रही है। स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की है कि रास्ता का टोल   वसूल करने वाली  कंपनी एम एस आर डी सी इस सड़क की बराबर देखभाल व मरम्मत नहीं करती है जिसकारण सड़कों पर असंख्य गड्ढे हो गए हैं ।जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए इस दुर्घटना में हुई मौत के लिए सड़क पर टोल वसूलने वाली कंपनी के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया जाए।उक्त मामले की विस्तृत जांच कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर के मार्गदर्शन में एपीआय नरेंद्र पवार  कर रहे हैं ।

Post a Comment

Blogger