सुपौल : एनएच -106 फोरलेन निर्माण कार्य मे कार्यरत कम्पनी आईआलएफएस के परियोजना निदेशक विभूति नारायण ने सिमराहीबजार के रोड किनारे बन रही जल निकासी पक्की नाली संदर्भ मे एनक्लोजमेन्ट मुख्य कारण बतलाऐ । श्री नारायण ने कहा कम्पनी का सदैव प्रयास रहता है की कार्य ससमय पूर्ण हो जाए, परन्तु इसके लिए जनमानस का सहयोग अतिआवश्यक है । चूंकि एनएच जैसे रोड निर्माण मे रोड के चौडीकरण निर्धारित होकर ही निविदा होती है । अब उसका उचित मुआवजा भूअर्जन विभाग को देना है और प्रशासन को रोड अतिक्रमण मुक्त करना है । श्री नारायण ने आगे कहा कि अतिक्रमण मुक्ति के लिए एसडीओ सुभाष प्रसाद बीरपुर में जनवरी से पूर्ण प्रयासरत है तथा डीएम सुपौल भी इस अतिक्रमण मुक्ति मे सहयोग देने मे अग्रणी है । फिर भी स्थानीय जमीन मालिक और अतिक्रमण करने वाले जल्द मुक्त नही कर रहे जिसके कारण नाला निर्माण मे अडचन आ रही है । कम्पनी को अतिक्रमण से मुक्त रोड किनारे की जमीन पर कार्य प्रगति मे होता है , वहाॅ भी जनमानस को कठिनाई न हो ऐसा प्रयास रहती है । एनएच 106 फोरलेन के क्रम मे सिंहेश्वर स्थान से भीमनगर तक रोड अतिक्रमण व रोड किनारे का जमीन समयबद्ध खाली नही हो रही है , जिसके चलते कम्पनी को आथिर्क क्षति भोगना पडता है । कम्पनी रोड के पुल पुलिया निर्माण कार्यो को शीघ्र पुरा करेगी । इस क्रम मे रोड पर उडते धुल से यात्रीओ को परेशानी हो रही है, जिसमे मेरा प्रयास रहता है पानी स्प्रे समय से करता हू, वाबजूद भी धूप की अत्यधिक गमी से वह क्षण भर मे पूणॅ ड्राय हो जाता है । फिर भी कम्पनी का निर्माण कायॅ अनवरत चालू है , हमारी प्रयास है कि जनमानस के लिए भी सुविधा देखते हुए नाला निर्माण को गति देते रहे । जानकारी दू की आईआलएफएस कम्पनी रोड , पुल - पूलिया व जल निकासी नाला के कायो मे सदैव सम्मानित रहा है तथा यहाॅ भी रहेगा यह मै कम्पनी के ओर भरोसा दिलाता हू ।
Post a Comment
Blogger Facebook