सुपौल : एनएच -106 फोरलेन निर्माण कार्य मे कार्यरत कम्पनी आईआलएफएस के परियोजना निदेशक विभूति नारायण ने सिमराहीबजार के रोड किनारे बन रही जल निकासी पक्की नाली संदर्भ मे एनक्लोजमेन्ट मुख्य कारण बतलाऐ । श्री नारायण ने कहा कम्पनी का सदैव प्रयास रहता है की कार्य ससमय पूर्ण हो जाए, परन्तु इसके लिए जनमानस का सहयोग अतिआवश्यक है । चूंकि एनएच जैसे रोड निर्माण मे रोड के चौडीकरण निर्धारित होकर ही निविदा होती है । अब उसका उचित मुआवजा भूअर्जन विभाग को देना है और प्रशासन को रोड अतिक्रमण मुक्त करना है । श्री नारायण ने आगे कहा कि अतिक्रमण मुक्ति के लिए एसडीओ सुभाष प्रसाद बीरपुर में जनवरी से पूर्ण प्रयासरत है तथा डीएम सुपौल भी इस अतिक्रमण मुक्ति मे सहयोग देने मे अग्रणी है । फिर भी स्थानीय जमीन मालिक और अतिक्रमण करने वाले जल्द मुक्त नही कर रहे जिसके कारण नाला निर्माण मे अडचन आ रही है । कम्पनी को अतिक्रमण से मुक्त रोड किनारे की जमीन पर कार्य प्रगति मे होता है , वहाॅ भी जनमानस को कठिनाई न हो ऐसा प्रयास रहती है । एनएच 106 फोरलेन के क्रम मे सिंहेश्वर स्थान से भीमनगर तक रोड अतिक्रमण व रोड किनारे का जमीन समयबद्ध खाली नही हो रही है , जिसके चलते कम्पनी को आथिर्क क्षति भोगना पडता है । कम्पनी रोड के पुल पुलिया निर्माण कार्यो को शीघ्र पुरा करेगी । इस क्रम मे रोड पर उडते धुल से यात्रीओ को परेशानी हो रही है, जिसमे मेरा प्रयास रहता है पानी स्प्रे समय से करता हू, वाबजूद भी धूप की अत्यधिक गमी से वह क्षण भर मे पूणॅ ड्राय हो जाता है । फिर भी कम्पनी का निर्माण कायॅ अनवरत चालू है , हमारी प्रयास है कि जनमानस के लिए भी सुविधा देखते हुए नाला निर्माण को गति देते रहे । जानकारी दू की आईआलएफएस कम्पनी रोड , पुल - पूलिया व जल निकासी नाला के कायो मे सदैव सम्मानित रहा है तथा यहाॅ भी रहेगा यह मै कम्पनी के ओर भरोसा दिलाता हू ।
Related Posts
- Hindustan Ki Aawaz24 Nov 2023खरवार जाति का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संघर्ष करना है - विधायक राजेश त्रिपाठी
गोरखपुर । हिन्दुस्तान की आवाज। विशेष संवाददाता प्रादेशिक खरवार सभा उत्तर प्रदेश जिला इकाई...
- Hindustan Ki Aawaz15 Nov 2023लक्ष्मण आचार्य ने दिया बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि।
गाजीपुर । हिन्दुस्तान की आवाज । विशेष संवाददाता जन जाति चेतना समाज (गाजीपुर) की तरफ से जन नायक ...
- Hindustan Ki Aawaz11 Nov 2023भदंत ज्ञानेश्वर की 88 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई।
कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज। विषेष संवाददाता भारत रत्न डॉ बाबा साहेब आंबेडकर के गुरु भा...
- Hindustan Ki Aawaz09 Nov 2023मजिंदर खरवार ने संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।
नई दिल्ली से मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार की रिपोर्ट।खरवार वेल्फेयर सोसायटी(रजि) की तरफ से ...
- Hindustan Ki Aawaz16 Oct 2023खरवारों की समस्या के लिए मुख्यमंत्री से बात करुगां - शंभू कुमार सुमन
कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज़। विशेष संवाददाता अखिल भारतीय खरवार जनजाति कल्याण महासभा बेतिया प,...
- Hindustan Ki Aawaz04 Oct 2023शिविर में रक्तदानदाताओ ने किया उत्साह से अपने रक्त का दान
अजमेर | हिन्दुस्तान की आवाज | तरुण सिंह 100 यूनिट रक्त एकत्रित कर मनाया सेवा दिवस&n...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook