भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत शहर के बजरंगनगर,वडारवस्ती में परिवारिक प्रॉपर्टी के विवाद में भतीजे द्वारा अपने सगे चाचा की धारदार चाकू से वार कर हत्या करने की घटना मंगलवार रात्रि घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूशा रामू शिंदे ( २७ ) नामक मृतक चाचा भतीजा अक्षय शिंदे (१८ ) ने उनकी छाती पर चाकू से वार कर दिया जिसकारण उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। मृत बाबूशा के बड़े भाई सुनिल शिंदे के साथ रहने वाली खोली के कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था।उक्त अवसर पर बाबूशा ने सुनिल शिंदे का हाथ पकडकर उसे एंठ दिया था जिससे आक्रोशित अक्षय अपने पिता सुनिल शिंदे ,मां सिता शिंदे व भाई अनिल के साथ चाचा बाबूशा के घर में प्रवेश कर पिता के साथ मारपीट करने के संदर्भ में पूछताछ की। उसी समय होने वाले झगडे के कारण अक्षय ने चाचा बाबूशा की छाती पर चाकू से वार कर दिया जिससे अतिरिक्त स्त्राव होने के कारण बाबूशा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। उक्त घटना के बाद अक्षय सपरिवार घटनास्थल से फरार हो गया है। उक्त हत्या प्रकरण में मुख्य आरोपी अक्षय,सुनिल शिंदे,सिता शिंदे व अनिल शिंदे इन चारों के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने गुन्हा हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध ) पी.एम.भालेराव कर रहे हैं।
Attachments area
भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत शहर के बजरंगनगर,वडारवस्ती में परिवारिक प्रॉपर्टी के विवाद में भतीजे द्वारा अपने सगे चाचा की धारदार चाकू से वार कर हत्या करने की घटना मंगलवार रात्रि घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूशा रामू शिंदे ( २७ ) नामक मृतक चाचा भतीजा अक्षय शिंदे (१८ ) ने उनकी छाती पर चाकू से वार कर दिया जिसकारण उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। मृत बाबूशा के बड़े भाई सुनिल शिंदे के साथ रहने वाली खोली के कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था।उक्त अवसर पर बाबूशा ने सुनिल शिंदे का हाथ पकडकर उसे एंठ दिया था जिससे आक्रोशित अक्षय अपने पिता सुनिल शिंदे ,मां सिता शिंदे व भाई अनिल के साथ चाचा बाबूशा के घर में प्रवेश कर पिता के साथ मारपीट करने के संदर्भ में पूछताछ की। उसी समय होने वाले झगडे के कारण अक्षय ने चाचा बाबूशा की छाती पर चाकू से वार कर दिया जिससे अतिरिक्त स्त्राव होने के कारण बाबूशा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। उक्त घटना के बाद अक्षय सपरिवार घटनास्थल से फरार हो गया है। उक्त हत्या प्रकरण में मुख्य आरोपी अक्षय,सुनिल शिंदे,सिता शिंदे व अनिल शिंदे इन चारों के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने गुन्हा हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध ) पी.एम.भालेराव कर रहे हैं।
Attachments area
Post a Comment
Blogger Facebook