Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। तालुुका के  पडघा वन परिक्षेत्र के वनमहोत्सव केंद्र अंतर्गत नागरिकों को सहूलियत की दर से विविध वृक्ष उपलब्ध कराई गई है। उक्त वृक्ष केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को शिवसेना विधायक शांताराम मोरे के शुभहस्तों किया गया है।राज्य शासन के वनविभाग ने १३ करोड़ वृक्ष के वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए नागरीकों को सहभाग बढाने के लिए पडघा स्थित वनविभाग के कार्यालय के सामने प्रांगण में सहूलियत की दरों से शुरू किए गए रोप विक्री केंद्र का उदघाटन भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे के शुभहस्तों किया गया है।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्या श्रेया गायकर, वृषाली चंदे, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश भोईर,कृषी उत्पन्न समिती संचालक विलास  पाटिल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्रीकांत गायकर,शिवसेना उपतालुका प्रमुख विष्णू चंदे,पोलीस उपनिरीक्षक सचिन काशीद आदि उपस्थित थे। वनविभाग का विशेष वृक्षारोपण  अभियान अंतर्गत इस रोप विक्री केंद्र पर वड,पीपल,आवला,सिताफल,चिंच,बांबू आदि प्रतिरोप  आठ रुपया की दर से नागरीकों को उपलब्ध किया जाएगा। नागरिक उक्त वृक्ष का वृक्षारोपण करके संवर्धन करेें इस प्रकार का आवाहन वनपरिक्षेत्रपाल संजय धारवणे ने किया है। पडघा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत साढेचार लाख रोप तैयार की गई है जिसका वृक्षारोपण नागरिकों के सहभाग से करके संवर्धन करने का संकल्प पडघा वनविभाग ने किया है। उक्त वृक्ष केंद्र के लिए वनकर्मचारी दिलीप सुतार,एस.के.शेलार,वी.एल.सिलवेरी,संदीप पाटिल,महेंद्र भेरे आदि नेे अथक प्रयास किया है।    

Post a Comment

Blogger