Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। एक ओर सरकार जहां सरकारी जमीनों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए जनता के बीच दंभ भर रही है वहीं दूसरी ओर तालाबों, चरागाहांे एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर बेखौफ अतिक्रमण जारी है। राजगढ क्षेत्र के भांवा, चिखुरियां गांव में अतिक्रमणकारियों ने पूरे चरागाह पर कब्जा कर उस पर घर बना दिया है। ग्रामीणांे ने कई बार तहसील दिवस में शिकायत कि जिस पर भांवा मंे 16 लोगांे के उपर 122 बी के तहत मुकदमा.दर्ज कर लाखों रुपये का हर्जाना ठोंका गया था पर आज तक न तो रिकवरी हुई न तो अवैध कब्जा धारियों को हटाया गया। इसी तरह धनसिरियां गांव के नौडीहवा बस्ती के प्राचीन तालाब पर गांव के ही लगभग दस लोगांे ने कब्जा कर उस पर अपना आवास और शौचालय बना लिया हैं। ग्रामीण जगदीश, रामेश्वर, विनोद, अर्चना, छोटू आदि ने कई बार तहसील दिवस पर पत्रक दिया पर आज तक न कोई कार्यवाही हुई न तो अवैध कब्जा हटाया गया। इस संबंध में एसडीएम मड़िहान सविता यादव ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षित जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता यदि कोई कब्जा किया है तो उसकी जंच कराई जायेगी जो दोषी होगा कार्यवाही होगी।


Post a Comment

Blogger