भिवंडी। एम हुसेन। भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई व आसपास के क्षेत्रों में 9 से 11 जून 3 दिनों के भीतर भारी बरसात होने का संकेत दिया है मौसम विभाग द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर भिवंडी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार रणखाम्भ ने गुरुवार को मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष बैठक बुलाकर सतर्क रहने का सख्त आदेश दिया है ,और कर्मचारियों को यह भी बताया गया है कि 3 दिन के कार्यकाल में कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। प्राकृतिक आपदा का सामना करने के लिए मनपा पूरी तरह से सतर्क और सुसज्जित है। नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है ।लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। आने वाले 9 से 11 जून के बीच मूसलाधार बरसात होने की आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है इसे ध्यान में रखते हुए मनपा के आपातकालीन विभाग यंत्रणा व सभी कर्मचारी को सतर्क रहने को कहा गया है ।बैठक में यह भी सूचना दी गई है कि जितने भी अधिकारी हैं सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस प्राकृतिक आपदा के समय नागरिकों को सारी सुविधा उपलब्ध करा देने का आदेश प्रशासन ने अधिकारियों को दिया है ।मुंबई शहर के साथ आसपास के क्षेत्रों में आने वाले 3 दिनों में तेज बरसात होने पर 26 जुलाई 2005 की पुनरावृति होने की आशंका व्यक्त की गई है। उक्त विशेष 3 दिनों में आपातकालीन कक्ष से सतर्क रहने तथा भिवंडी के नागरिकों को इन 3 दिनों के समय में जरूरत पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है ।उक्त बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा आपातकालीन विभाग के प्रमुख, अग्नि शमन दल के प्रमुख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस 72 घंटे की कालावधि में वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश देकर तीन शिफ्ट में कंट्रोल रूम में 24 घंटे रहने की सूचना भी जारी की गई है। शहर के निचले भाग में जहां पानी जमा होता है ।उस जगह विशेष व्यवस्था कर नागरिकों के आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग में मुंबई व आसपास के क्षेत्र में 9 से 11 जून तक तीन दिनों के भीतर भारी बरसात का संकेत दिया है। मौसम विभाग द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर भिवंडी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार राणखाम्भ ने गुरुवार को मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष बैठक बुलाकर उसने सतर्क रहने का आदेश दिया है । मनपा के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक में बताया कि साठे नगर ,गायत्री नगर, नई बस्ती आदि पहाड़ी पर बसे लोगों को सावधान करते हुए नोटिस दी गई है ।इसी प्रकार जिन क्षेत्रों में बाढ़ आती है विशेषकर खाड़ी के किनारे वाले भाग महाडा कॉलोनी, नदी नाका, बारकिया कंपाउंड ,संगम पाड़ा, नजराना कंपाउंड ,तीन बत्ती, शिवाजी नगर, अंबिका नगर, अजय नगर ,सौदागर मोहल्ला, ईदगाह रोड, दरगाह रोड, नालापार के किनारे रहने वालों को सावधान रहने की सूचना दे दी गई है। मनपा प्रशासन ने यह भी सूचित किया है कि जरूरत पड़ने पर बाढ़ की स्थिति में पास के ऊंचे भाग के स्कूलों व मंगल कार्यालय में राहत शिविर भी लगाने की पूरी व्यवस्था की गई है। जिसमें बाढ़ के समय पीड़ित होने वाले नागरिकों व परिवार के लोगों को रहने, खाने तथा दवा की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार रणखाम्भ ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन परिस्थिति में नागरिक 02522-- 250049 व 232398 नंबर पर संपर्क कर पूरी जानकारी दे सकते हैं ,तथा सहायता के लिए अपील कर सकते हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook