भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी ।एम हुसेन।पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण भिवंडी शहर परिसर में गंभीर आपराधिक मामलों में दिनोदिन हो रही है बढोतरी जो थमने का नाम नहीं ले रही है। गौरतलब है कि अज्ञात चोरों ने बीती रात नेहरूनगर क्षेत्र स्थित दो दुकान फोडकर नकद सहित सोने का आभूषण चोरी कर फरार होने की दो अलग अलग घटना घटित हुई है।पप्पू मोहनलाल गुप्ता व हमीद शेख इस प्रकार घरफोडी होने वाले दुकानदारों के नाम हैं।उक्त दुकान मालिकों के दुकान से 53 हजार कीमत का माल चोरी कर चोर फरार हो गए हैं।उक्त चोरी प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि. अनिल पाटिल कर रहे हैं।
भिवंडी ।एम हुसेन।पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण भिवंडी शहर परिसर में गंभीर आपराधिक मामलों में दिनोदिन हो रही है बढोतरी जो थमने का नाम नहीं ले रही है। गौरतलब है कि अज्ञात चोरों ने बीती रात नेहरूनगर क्षेत्र स्थित दो दुकान फोडकर नकद सहित सोने का आभूषण चोरी कर फरार होने की दो अलग अलग घटना घटित हुई है।पप्पू मोहनलाल गुप्ता व हमीद शेख इस प्रकार घरफोडी होने वाले दुकानदारों के नाम हैं।उक्त दुकान मालिकों के दुकान से 53 हजार कीमत का माल चोरी कर चोर फरार हो गए हैं।उक्त चोरी प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि. अनिल पाटिल कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook