भिवंडी। एम हुसेन।भिवंडी तालुुका पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक युवक ने दूसरे युवक को रिलायंस कंपनी का मोबाइल टावर लगाने पर लाखों रुपए किराया मिलने की लालच दिखाकर ठग द्वारा कारीवली गांव निवासी एक युवक को फंसाकर उससे 14 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है । ठगी का शिकार हुए युवक प्रशांत प्रेमनाथ नाईक की शिकायत पर तालुका पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज करके ठगी करने वाले युवक तनवीर अंसारी उर्फ हितेश कमलेश गौतम 25 नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के कारीवली गांव के रहने वाले युवक प्रशांत प्रेमनाथ नाईक 21 सोनाले स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर अकाउंटेंट का काम करता है । इसी दरम्यान उसकी पहचान तनवीर अंसारी उर्फ हितेश कमलेश गौतम 25 निवासी आमपाड़ा, भिवंडी से 2 महीने पूर्व हुई ।तनवीर मूलतः हरियाणा प्रदेश का निवासी है, जो पूर्व 2012 में भिवंडी शहर में नौकरी के लिए आया था ।सूत्रों के अनुसार हितेश नामक युवक का एक मुस्लिम लड़की से प्रेम हो गया था और उसने लड़की से निकाह करने के लिए मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया और अपना नाम बदलकर तनवीर अंसारी रख लिया। तनवीर सोनाले की एक कंपनी के गोदाम में काम करता था ।जिसकी पहचान प्रेमनाथ नाईक से हुई । उसने प्रेमनाथ नाईक को विश्वास में लेकर रिलायंस कंपनी के अधिकारी के तौर पर खुद को बताया। और प्रशांत को मोबाइल टावर लगाकर देने का लालच दिया।साथ ही डिपाजिट के लिए 25 लाख रुपये का खर्च बताया। तनवीर ने प्रशांत को यह भी बताया कि टावर लगाने के बाद उसे 2 लाख 10 हजार रुपये किराए के मिलने लगेंगे। तनवीर और प्रशांत ने टावर खड़ा करने के लिए वडघर में जगह का निरीक्षण किया। तनवीर ने प्रशांत को बताया कि टावर लगाने के लिए विविध परमिशन की जरूरत होती है इसलिए आधार कार्ड व पैन कार्ड लेकर 5 मई से 14 जून के दरम्यान उसने 13 लाख 94 हजार रुपये प्रशांत से ऐंठ लिए ।पैसे लेने के बाद टावर नहीं लगता देख प्रशांत ने जब तनवीर से इस संदर्भ में गंभीरता से पूछा ।तब ठग तनवीर ने प्रशांत से इधर-उधर टालमटोल बात करने लगा, तनवीर की बातों से प्रशांत को लगा कि उसके साथ बड़ी ठगी हुई है। प्रशांत ने इस पूरे मामले की शिकायत तालुका पुलिस स्टेशन में की। तालुका पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एपीआई पंकज घाटकर और पुलिस हवलदार आबिद अली सय्यद ने तनवीर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और तनवीर को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने 30 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के कारीवली गांव के रहने वाले युवक प्रशांत प्रेमनाथ नाईक 21 सोनाले स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर अकाउंटेंट का काम करता है । इसी दरम्यान उसकी पहचान तनवीर अंसारी उर्फ हितेश कमलेश गौतम 25 निवासी आमपाड़ा, भिवंडी से 2 महीने पूर्व हुई ।तनवीर मूलतः हरियाणा प्रदेश का निवासी है, जो पूर्व 2012 में भिवंडी शहर में नौकरी के लिए आया था ।सूत्रों के अनुसार हितेश नामक युवक का एक मुस्लिम लड़की से प्रेम हो गया था और उसने लड़की से निकाह करने के लिए मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया और अपना नाम बदलकर तनवीर अंसारी रख लिया। तनवीर सोनाले की एक कंपनी के गोदाम में काम करता था ।जिसकी पहचान प्रेमनाथ नाईक से हुई । उसने प्रेमनाथ नाईक को विश्वास में लेकर रिलायंस कंपनी के अधिकारी के तौर पर खुद को बताया। और प्रशांत को मोबाइल टावर लगाकर देने का लालच दिया।साथ ही डिपाजिट के लिए 25 लाख रुपये का खर्च बताया। तनवीर ने प्रशांत को यह भी बताया कि टावर लगाने के बाद उसे 2 लाख 10 हजार रुपये किराए के मिलने लगेंगे। तनवीर और प्रशांत ने टावर खड़ा करने के लिए वडघर में जगह का निरीक्षण किया। तनवीर ने प्रशांत को बताया कि टावर लगाने के लिए विविध परमिशन की जरूरत होती है इसलिए आधार कार्ड व पैन कार्ड लेकर 5 मई से 14 जून के दरम्यान उसने 13 लाख 94 हजार रुपये प्रशांत से ऐंठ लिए ।पैसे लेने के बाद टावर नहीं लगता देख प्रशांत ने जब तनवीर से इस संदर्भ में गंभीरता से पूछा ।तब ठग तनवीर ने प्रशांत से इधर-उधर टालमटोल बात करने लगा, तनवीर की बातों से प्रशांत को लगा कि उसके साथ बड़ी ठगी हुई है। प्रशांत ने इस पूरे मामले की शिकायत तालुका पुलिस स्टेशन में की। तालुका पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एपीआई पंकज घाटकर और पुलिस हवलदार आबिद अली सय्यद ने तनवीर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और तनवीर को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने 30 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook