भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
संवाददाता, भिवंडी । शहर के वंजारपट्टी नाका स्थित मेट्रो होटल के पीछे संचालित सोनालोन सिल्क मिल प्रा.लि.पावरलूम कारखाने में कपडा जमा रखा था। इस कारखाने में बुधवार सायंकाल बॅटरी का विस्फोट होकर आग लग गई इस आगजनी की घटना में पावरलूम सामग्री सहित लाखों रुपये का जमा रखा कपडा जलकर खाक हो गया है। उक्त कारखाने के तल महले पर पावरलूम सामग्री व दूसरे महले पर कपडे की गठान जमा रखी गई थी।परंतु इनव्हेटर बॅटरी की अचानक विस्फोट होकर भीषण आगजनी की घटना घटित हुई। .क्षण भर में आग ने रौद्ररूप धारण कर लिया जिससे संपूर्ण कारखाना जलकर खाक हो गया है। उक्त आग की घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल दल के जवान तीन फायर ब्रिगेड वाहन व तीन टैंकर सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और एक घंटे तक अथक प्रयास कर आग को नियंत्रित करने में सफल रहे।उक्त अवसर पर अग्निशमन दल के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए आग को नियंत्रित कर आसपास की नागरी बस्ती को आग से सुरक्षित रखने में सफल रहे।उक्त आगजनी का मामला निजामपूर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।
संवाददाता, भिवंडी । शहर के वंजारपट्टी नाका स्थित मेट्रो होटल के पीछे संचालित सोनालोन सिल्क मिल प्रा.लि.पावरलूम कारखाने में कपडा जमा रखा था। इस कारखाने में बुधवार सायंकाल बॅटरी का विस्फोट होकर आग लग गई इस आगजनी की घटना में पावरलूम सामग्री सहित लाखों रुपये का जमा रखा कपडा जलकर खाक हो गया है। उक्त कारखाने के तल महले पर पावरलूम सामग्री व दूसरे महले पर कपडे की गठान जमा रखी गई थी।परंतु इनव्हेटर बॅटरी की अचानक विस्फोट होकर भीषण आगजनी की घटना घटित हुई। .क्षण भर में आग ने रौद्ररूप धारण कर लिया जिससे संपूर्ण कारखाना जलकर खाक हो गया है। उक्त आग की घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल दल के जवान तीन फायर ब्रिगेड वाहन व तीन टैंकर सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और एक घंटे तक अथक प्रयास कर आग को नियंत्रित करने में सफल रहे।उक्त अवसर पर अग्निशमन दल के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए आग को नियंत्रित कर आसपास की नागरी बस्ती को आग से सुरक्षित रखने में सफल रहे।उक्त आगजनी का मामला निजामपूर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook