Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी मनपा क्षेत्र को  हरी भिवंडी करने के संकल्पना को साकार करने के लिए मनपा प्रशासन तत्पर है।इसी के अनुसार भिवंडी मनपा द्वारा बरसात में १ जुलाई से  ३१ जुलाई के दरम्यान शहर के विविध विभागों में ४०हजार वृक्ष का वृक्षारोपण किया जाएगा। उक्त अभियान के उपलक्ष्य में लोकप्रतिनिधि, सहकारी गृहनिर्माण संस्था, सार्वजनिक मंडल,सामाजिक सेवा भावी संस्था, स्कूल , महाविद्यालय, औद्योगिक संस्था, स्वयंसेवी संस्था, अशासकीय संस्था, अस्पताल ने अपने परिसर में उपलब्ध होने वाली जगह पर वृक्षारोपण कराएं इसके लिए आवाहन मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने किया है।  वृक्षारोपण करने के लिए संबधित विभाग कार्यालय  उद्यान अधीक्षक भिवंडी महानगरपालिका से  संपर्क कर आवश्यकतानुसार वृक्षरोप प्राप्त करें। भिवंडी शहर को गत दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत केंद्र शासन द्वारा तेजगति से विकसित होने वाले शहर  के रूप में सम्मानित किया गया है।जिसे ध्यान में रखते हुए पर्यावरणशील दृष्टिकोण से नागरिकों को निसर्ग रखने के लिए वृक्षारोपण करने के साथ-साथ वृक्ष संवर्धन पर भी विशेष ध्यान देने तदा भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर  सरकार के वनमहोत्सव उपक्रम को सफल बनाने के लिए  सक्रिय सहभागी होने के लिए  आवाहन महानगरपालिका आयुक्त तथा वृक्ष प्राधिकरण अध्यक्ष मनोहर हिरे द्वारा किया गया है।

Post a Comment

Blogger