Ads (728x90)

इलाहाबाद/मेजा माडा ब्लाक के सुरमा दलापुर गांव में प्रधानपति कमलेश तिवारी द्वारा चलाया गया स्वचछ अभियान  जिसमे मुख्यतिधि रहे
माडा ब्लाक के  खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह  ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि खुले में शौच न जाये न ही किसी को जाने दे स्वक्षता से ही हम स्वस्थ्य रहते है स्वक्षता के साथ साथ मौजूदा सरकार के द्वारा जनता को मिलने वाली बहुत से उपयोगी नीतियां भी बताई लोगों का मानना है की जब से बीडीओ मण्डा पीयूष सिंह  ने यहां की कुर्सी सँभाली है तब से ब्लाक में ब्याप्त भ्र्ष्टाचार में बहुत हद तक कमी आयी है वे जनता से सीधे संवाद करते दिखाई देते है। इस मौके पर एडीओ पंचायत नन्दलाल, सन्तोष सुक्ला, दिनेश कुमार, ग्राम प्रधानपति कमलेश तिवारी  , द्वारिका तिवारी, कमलेश मिश्रा सन्तोष पटेल राधेश्याम हरिजन सुहावी आदिवासी  तथा गांव के  हजारों लोग मौजूद रहे 

Post a Comment

Blogger