-विंध्याचल स्थित निर्देषांक को भी देखा
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गुरूवार को जसोवर पहाड़ी स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम का आवलोकन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ क्षेत्रीय क्रिडा अधिकारी व कार्यालय के अन्य स्टाप मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में निर्माणाधीन हाल का अवलोकन करते हुए लगे हुए दरवाजे, लकड़ी की पटरी टूटा पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट किया। उन्होंने खेल अधिकारी से स्टेडियम निर्माण के बारे में निर्माण कार्य से संबंधित सभी पत्रावली को अपने कार्यालय में तलब करते हुए आवष्यक निर्देष दिया। कहा कितना बजट निर्माण के लिए पास हुआ था, निर्माण कार्य कब प्रारंभ हुआ था, कितना निर्माण हो चुका है और कितना अधूरा है इसकी पूरी पत्रावली प्रस्तुत करे। निरीक्षण के दौरान निर्मित पानी की टंकी को रही लेकिन उसे भरने के लिए बोरिंग में पानी न आने की षिकायत पर गंभीर दिखलाई दिए। खेल अधिकारी ने जिलाधिकारी से वहां एक हैंडपम्प लगवाने की मांग की ताकि पेयजल की समस्या दूर हो सके जिसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जल निगम से वहां पर एक हैंडपम्प लगावाने का निर्देष दिया। क्षेत्रीय खेल अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि खेल सामाग्रियों के लिए बजट आवंटन हेतु भारत सरकार से पत्राचार किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने पुनः एक स्मरण पत्र भारत सरकार को भेजे जाने का निर्देष दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रषासनिक भवन को भी देखा जहां बाथरूम आदि के फर्स उखड़े होने के साथ जर्जर दिखलाई दिये। इसके बाद जिलाधिकारी विंध्याचल-इलाहाबाद रूट परस्थित दिषा निर्देषांक का भी निरीक्षण करते हुए इसके सौंदर्यीकरण का निर्देष दिया। कहा यह स्थान अपने आप में अद्वितीय है इसका विकास कराते हुए पार्क के रूप मंे विकसित किया जाये। इसके बाद उन्होंने पंडित रामचन्द्र षुक्ल पार्क भरूहना का भी निरीक्षण किया। कहा यह पार्क मंडल व जिले से आने जाने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जिसका विकास नगर पालिका करायेगा इसके लिए उन्होंने पालिका के ईओं को अपने कार्यालय में तलब किया है।
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गुरूवार को जसोवर पहाड़ी स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम का आवलोकन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ क्षेत्रीय क्रिडा अधिकारी व कार्यालय के अन्य स्टाप मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में निर्माणाधीन हाल का अवलोकन करते हुए लगे हुए दरवाजे, लकड़ी की पटरी टूटा पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट किया। उन्होंने खेल अधिकारी से स्टेडियम निर्माण के बारे में निर्माण कार्य से संबंधित सभी पत्रावली को अपने कार्यालय में तलब करते हुए आवष्यक निर्देष दिया। कहा कितना बजट निर्माण के लिए पास हुआ था, निर्माण कार्य कब प्रारंभ हुआ था, कितना निर्माण हो चुका है और कितना अधूरा है इसकी पूरी पत्रावली प्रस्तुत करे। निरीक्षण के दौरान निर्मित पानी की टंकी को रही लेकिन उसे भरने के लिए बोरिंग में पानी न आने की षिकायत पर गंभीर दिखलाई दिए। खेल अधिकारी ने जिलाधिकारी से वहां एक हैंडपम्प लगवाने की मांग की ताकि पेयजल की समस्या दूर हो सके जिसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जल निगम से वहां पर एक हैंडपम्प लगावाने का निर्देष दिया। क्षेत्रीय खेल अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि खेल सामाग्रियों के लिए बजट आवंटन हेतु भारत सरकार से पत्राचार किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने पुनः एक स्मरण पत्र भारत सरकार को भेजे जाने का निर्देष दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रषासनिक भवन को भी देखा जहां बाथरूम आदि के फर्स उखड़े होने के साथ जर्जर दिखलाई दिये। इसके बाद जिलाधिकारी विंध्याचल-इलाहाबाद रूट परस्थित दिषा निर्देषांक का भी निरीक्षण करते हुए इसके सौंदर्यीकरण का निर्देष दिया। कहा यह स्थान अपने आप में अद्वितीय है इसका विकास कराते हुए पार्क के रूप मंे विकसित किया जाये। इसके बाद उन्होंने पंडित रामचन्द्र षुक्ल पार्क भरूहना का भी निरीक्षण किया। कहा यह पार्क मंडल व जिले से आने जाने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जिसका विकास नगर पालिका करायेगा इसके लिए उन्होंने पालिका के ईओं को अपने कार्यालय में तलब किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook