Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कार्पियो पलटी, चालक की मौत
मीरजापुर। पड़ोसी जनपद भदोही जिले के शहर कोतवाली अन्तर्गत बाईपास मार्ग पर मथुरापुर गांव के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कार्पियो पलट गयी। जिसमें दबकर स्कार्पियो चालक की मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो में बैठे दो अन्य घायल हो गये। बाइक चालक फरार हो गया। स्कार्पियो पलटते ही चीख-पुकार शुरू हो गई। स्कार्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि तेज आवाज के साथ कई चक्कर में पलट गई। आस-पास के लोगो ने पहुंचकर स्कार्पियो में दबे चालक को किसी तरह बाहर निकाला। सभी को इंदिरामिल स्थित एक निजी चिकित्सालय में लाया गया। जहां चालक को चिकित्सको को ने मृत घोषित कर दिया तथा दो अन्य का इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गुलौरा गांव निवासी गुड्डू यादव 32 क्षेत्र के ही नई बाजार निवासी एक व्यक्ति की स्कार्पियो चलाता था। सोमवार की शाम लगभग 04ः30 बजे वह इंदिरा मिल से नई बाजार की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सामने से एक तेज रफ्तार बाइक आ रही थी। स्कार्पियो की भी रफ्तार काफी तेज थी। अचानक बाइक सवार के सामने आ जाने से स्कार्पियो चालक ने ब्रेक लिया। ब्रेक लेते ही स्कार्पियो सड़क पर ही कई चक्कर पलटते हुए किनारे गड्ढ़े जा पलटी। हालांकि इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया तथा वहां से फरार हो गया। स्कार्पियो पलटते ही चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। आस-पास के लोगो ने पहुंचकर स्कार्पियो को किसी तरह सीधा किया। तथा उसमें दबे चालक गुड्डू को बाहर निकाला। स्कार्पियो में दो अन्य सवार थे। इन दोनो को इंदिरामिल स्थित एक निजी चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सको ने चालक गुड्डू को मृत घोषित कर दिया तथा घायलों का उपचार किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। स्कार्पियो पलटते ही बाईपास मार्ग पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई। तथा मार्ग पर अफरा-तफरी फैल गयी। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Post a Comment

Blogger