भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
संवाददाता, भिवंडी । शहर के वंजारपट्टी नाका क्षेत्र स्थित बहारे मदीना मस्जिद का काम शुरु था उसी समय इमारत के तीसरे महले पर काम करने वाले सेंट्रिंग का काम कर रहे थे उसी समय टेरेस की सुरक्षा दीवार सहित लकडी बांबू की परांची टूटने से हुई दुर्घटना में एक मजदूर की चटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और दो मजदूर जखमी हो गए हैं जिसमें एक की प्रकृती गंभीर है व एक मजदूर को मामूली मार लगी है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष मिश्रीराव मुन्नावर(४०) नामक मजदूर की मृत्यु हो गई है इस मामले में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने बांधकाम ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
भिवंडी महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक 5 क्षेत्र अंतर्गत वंजारपट्टी नाका स्थित रास्ते से सटे हुए बहारे मदीना मस्जिद है जिसके तीसरे महले इमारत पर बांधकाम शुरू था, इमारत के तीसरे महले पर सज्जा का काम पूरा कर वहीं की सेंट्रिंग निकाल कर आगे सरकाने के लिए सुबह बांधकाम ठेकेदार नौशाद अब्दुल मुरीद ने मजदूर को नाके पर से दैनंदिन पर तीन मजदूर को काम पर लाया था।जिसमें संतोष मिश्रीराव मुन्नावर व लालबिहारी जितबहादूर सिंह यह काम करने के लिए तीसरे महले पर लकडी बांबू की परांची पर चढकर काम कर रहे थे और वहीं लकडी बांबू निकाल रहे थे उसी समय तीसरे महले टेरेस की सुरक्षा दीवार ढह जाने से संपूर्ण परांची दीवार सहित टूटकर गिर गई उसी परांची पर खड़े रहकर काम कर रहे मजदूर संतोष मिश्रीराव मुन्नावर व लालबिहारी जितबहादूर सिंह यह ऊंचाई से नीचे गिर गए व उनके ऊपर ईंट का ढेर गिरने से इस दुर्घटना में संतोष मिश्रीराव मुन्नावर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है । तथा गंभीर रूप से जखमी लालबिहारी जितबहादूर सिंह को ठाणे के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और विष्णूप्रसाद प्रजापती मामूली जखमी हुए हैं। .
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय निजामपुरा पुलिस स्टेशन की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामूली जखमी विष्णूप्रसाद प्रजापती की फरियाद पर मामला दर्ज कर घटनास्थल का पंचनामा किया। तथा इतने ऊंचाई पर काम शुरु था परंतु मजदूरों की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था न करने के पश्चात संरक्षक उप करणे , सेफ्टी बेल्ट , हेल्मेट न होने के कारण उक्त दुर्घटना में गंभीर रूप से जखमी हो कर एक मजदूर की मृत्यु हो गई है तथा एक मजदूर गंभीर रूप से जखमी हो गया है इसलिए इस दुर्घटना का जवाबदार मानते हुए बांधकाम ठेकेदार नौशाद अब्दुल मुरीद के विरुद्ध भादंवि कलम ३०४ [ अ ] , ३३८ प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है और बांधकाम ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
संवाददाता, भिवंडी । शहर के वंजारपट्टी नाका क्षेत्र स्थित बहारे मदीना मस्जिद का काम शुरु था उसी समय इमारत के तीसरे महले पर काम करने वाले सेंट्रिंग का काम कर रहे थे उसी समय टेरेस की सुरक्षा दीवार सहित लकडी बांबू की परांची टूटने से हुई दुर्घटना में एक मजदूर की चटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और दो मजदूर जखमी हो गए हैं जिसमें एक की प्रकृती गंभीर है व एक मजदूर को मामूली मार लगी है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष मिश्रीराव मुन्नावर(४०) नामक मजदूर की मृत्यु हो गई है इस मामले में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने बांधकाम ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
भिवंडी महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक 5 क्षेत्र अंतर्गत वंजारपट्टी नाका स्थित रास्ते से सटे हुए बहारे मदीना मस्जिद है जिसके तीसरे महले इमारत पर बांधकाम शुरू था, इमारत के तीसरे महले पर सज्जा का काम पूरा कर वहीं की सेंट्रिंग निकाल कर आगे सरकाने के लिए सुबह बांधकाम ठेकेदार नौशाद अब्दुल मुरीद ने मजदूर को नाके पर से दैनंदिन पर तीन मजदूर को काम पर लाया था।जिसमें संतोष मिश्रीराव मुन्नावर व लालबिहारी जितबहादूर सिंह यह काम करने के लिए तीसरे महले पर लकडी बांबू की परांची पर चढकर काम कर रहे थे और वहीं लकडी बांबू निकाल रहे थे उसी समय तीसरे महले टेरेस की सुरक्षा दीवार ढह जाने से संपूर्ण परांची दीवार सहित टूटकर गिर गई उसी परांची पर खड़े रहकर काम कर रहे मजदूर संतोष मिश्रीराव मुन्नावर व लालबिहारी जितबहादूर सिंह यह ऊंचाई से नीचे गिर गए व उनके ऊपर ईंट का ढेर गिरने से इस दुर्घटना में संतोष मिश्रीराव मुन्नावर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है । तथा गंभीर रूप से जखमी लालबिहारी जितबहादूर सिंह को ठाणे के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और विष्णूप्रसाद प्रजापती मामूली जखमी हुए हैं। .
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय निजामपुरा पुलिस स्टेशन की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामूली जखमी विष्णूप्रसाद प्रजापती की फरियाद पर मामला दर्ज कर घटनास्थल का पंचनामा किया। तथा इतने ऊंचाई पर काम शुरु था परंतु मजदूरों की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था न करने के पश्चात संरक्षक उप करणे , सेफ्टी बेल्ट , हेल्मेट न होने के कारण उक्त दुर्घटना में गंभीर रूप से जखमी हो कर एक मजदूर की मृत्यु हो गई है तथा एक मजदूर गंभीर रूप से जखमी हो गया है इसलिए इस दुर्घटना का जवाबदार मानते हुए बांधकाम ठेकेदार नौशाद अब्दुल मुरीद के विरुद्ध भादंवि कलम ३०४ [ अ ] , ३३८ प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है और बांधकाम ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook