Ads (728x90)

भिवंडी। शहर स्थित न्यू गौरी पाडा में  संचालित कोहिनूर कपड़ा डाइंग कंपनी में काम करने वाले 40 मजदूरों का हर माह वेतन से कटने वाली भविष्य  निर्वाह निधि  की रकम कंपनी मालिकों द्वारा हड़प करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में ठाणे कामगार आयुक्तालय के अधिकारी रउफ अब्दुल गनी शेख ने मजदूरों की गाढ़ी कमाई का पैसा हड़प  करने वाले कंपनी मालिक अमृतलाल रमनलाल डोडिया व दो बेटे अशोक डोडिया और बिपिन डोडिया के विरुद्ध भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।
              प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू गौरी  स्थित  कोहिनूर डाइंग एंड प्रिंटिंग वर्क्स नामक  कंपनी में काम करने वाले 40 मजदूरों के वेतन से अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक 12 महीने का भविष्य निर्वाह निधि की रकम चार लाख 93 हजार 136 रुपये काटा गया।  नियमानुसार यह रकम ठाणे स्थित कामगार आयुक्त कार्यालय के भविष्य निर्वाह निधि विभाग में जमा करना कानूनन अनिवार्य होता है, लेकिन डाइंग कंपनी के मालिक मजदूरों के वेतन से काटी हुई रकम कामगार आयुक्त कार्यालय में ना जमा कर खुद के लाभ के लिए उसे हड़प कर लिया है। कामगार भविष्य निर्वाह निधि की रकम हड़प करने के विरुद्ध कामगार कार्यालय के अधिकारी ने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज कराया है ।उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक निलेश जाधव कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger