भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुुका के मुंबई - नाशिक महामार्ग पर पडघा अर्जुनली टोल नाके पर स्थानिकों से टोल वसूली करने के विरोध में पडघा विभाग मनसे के आंदोलन से टोल प्रशासन आया हरकत में और जनहित के सभी मांग को तुरंत स्वीकार कर लिया है।पूर्व ९ जून से स्थानिकों के निजी, व्यवसायिक वाहनों से टोल वसूली करने का काम मुंबई नाशिक एक्सप्रेस वे प्रा.लि.द्वारा जारी किया गया था। जिसकी भनक पडघा विभाग के मनसे पदाधिकारियों को लगते ही इन्होंने स्थानिकों से टोल आकारणी न करें व सर्विस रोड के अधूरे काम को तत्काल प्रभाव से पूरा करने की मांग करते हुए आंदोलन का निवेदन टोल प्रशासन को दिया था। जिसके अनुसार पडघा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक भास्कर पुकले ने बुधवार को पडघा पुलिस स्टेशन में मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष डी. के. म्हात्रे, ठाणे जिला संपर्कप्रमुख राजन गांवड,जिलाध्यक्ष मदन पाटिल,तालुकाध्यक्ष शिवनाथ भगत,उपाध्यक्ष रोहीदास पाटिल,रोजगार स्वयंरोजगार जिला संघटक शैलेश बिडवी,विधानसभा सचिव रविंद्र विशे,उपतालुकाध्यक्ष गुरुनाथ मते,विभागप्रमुख प्रताप विशे,पडघा शहराध्यक्ष राहूल पोतदार,वाहतूक सेना उपाध्यक्ष नासिर शेख व टोल नाका संचालक पिक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के संचालक डॉ.जफर खान से चर्चा तथा विचार विमर्श किया। उक्त अवसर पर स्थानिकों से टोल वसूली पर स्थगति देकर पडघा, वाहूली, डोहले आदि क्षेत्रों के सर्विस रोड का धोकादायक काम,रास्ते पर पानी का जमा रहना ,स्ट्रीट लाईट,मराठी भाषा में परीपत्रक,गटर,झेब्रा क्रॉसिंग आदि अधर में पडे काम को अविलंब शुरू करने के लिए टोल नाका प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook