गिरफ्तार, भिवंडी तालुका पुलिस की कार्रवाई।
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुुका के वडपे गांव सीमांतर्गत दीपक विजय भोईर नामक युवक पर गोलीबार करने की घटना के बाद फरियाद के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने गंभीरता पूर्वक जांच की तो सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।ढाबे पर धिंगामस्ती करने से नाराज ढाबा मालिक ने अपने दो साथियों की सहायता से उक्त कृत्य करने का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से दो पिस्टल व दस जीवंत कारतूस जब्त करने में तालुका पुलिस स्टेशन बडी सफलता मिली है।
भिवंडी तालुुका के बायपास रास्ते से सटे वडपे गांव के सीमांतर्गत प्रो कनेक्टर गोदाम के सामने रास्ते पर पूर्व दिनांक २६ मई को रात्रि १२ बजे के समय गोलीबार कर हत्या करने का प्रयत्न किया गया था। उक्त घटना में जखमी दीपक भोईर ने अपनी पुरानी रंजिश में खांडपे स्थित के युवक सागर रंगनाथ पाटिल के विरुद्ध तालुका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने सागर पाटिल को हिरासत में लिया जिसे न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश मिलने पर तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विलास चौघुले को इस घटना में दूसरे आरोपियों के होने की शंका हुई जिसपर इन्होने जाल बिछा कर अपने खबरी द्वारा रास्ते पर मेजबान ढाबा मालिक के उक्त घटना के दिन से लापता होने की जानकारी मिली। पुलिस पथक के पुलिस नाईक भरत शेगर , अनिल महाजन , कैलास वाढविंदे राजेंद्र शेंडे , पुलिस कॉन्स्टेबल जयेश मुकादम , विलास मांडे ने गहन जांच पड़ताल कर धाबा मालिक फैजान अहमद फखरुद्दीन शेख के मोबाईल सीडीआर की जांच की तो शंका अधिक हो गई। इसके बाद पुलिस उसके पीछे लगकर उसे हिरासत में ली और पूछताछ की तो उसने बताया कि जखमी दीपक भोईर ढाबे पर आकर धमकाते हुए फिरी में भोजन करता था इसी धमकी के कारण इसने अपने मुंबई के मित्र अरमान मोहम्मद रबीज खान निवासी . सांताक्रुझ , धिरेंद्रकुमार रामदेव सिंह निवासी . गोरेगाव के सहायता से दीपक भोईर पर गोलीबार करने के मामला स्वीकार किया।उक्त प्रकरण में तालुका पुलिस स्टेशन ने पुलिस अधीक्षक महेश पाटिल , अप्पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कदम , उपविभागीय पुलिस अधीक्षक कृष्णत काटकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौघुले के नेतृत्व में पुलिस पथक ने जााल बिछाकर उक्त प्रकरण में तीनों आरोपियों को धरदबोचा उनके पास से हमला करने के लिए सुल्तानपूर उत्तरप्रदेश से लाए गए दो पिस्टल सहित दस जीवित कारतूस जब्त कर लिया है, जिसमें से अरमान मोहम्मद रबीज शातिर अपराधी है इसके विरुुद्ध सुल्तानपूर स्थित अन्य आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौघुले ने दी तथा इससे पूर्व उक्त बातें मामले में गिरफ्तार किया गया सागर पाटिल को दोषमुक्त करने के लिए न्यायालय में आवेदन करने की भी जानकारी दी है।
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुुका के वडपे गांव सीमांतर्गत दीपक विजय भोईर नामक युवक पर गोलीबार करने की घटना के बाद फरियाद के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने गंभीरता पूर्वक जांच की तो सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।ढाबे पर धिंगामस्ती करने से नाराज ढाबा मालिक ने अपने दो साथियों की सहायता से उक्त कृत्य करने का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से दो पिस्टल व दस जीवंत कारतूस जब्त करने में तालुका पुलिस स्टेशन बडी सफलता मिली है।
भिवंडी तालुुका के बायपास रास्ते से सटे वडपे गांव के सीमांतर्गत प्रो कनेक्टर गोदाम के सामने रास्ते पर पूर्व दिनांक २६ मई को रात्रि १२ बजे के समय गोलीबार कर हत्या करने का प्रयत्न किया गया था। उक्त घटना में जखमी दीपक भोईर ने अपनी पुरानी रंजिश में खांडपे स्थित के युवक सागर रंगनाथ पाटिल के विरुद्ध तालुका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने सागर पाटिल को हिरासत में लिया जिसे न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश मिलने पर तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विलास चौघुले को इस घटना में दूसरे आरोपियों के होने की शंका हुई जिसपर इन्होने जाल बिछा कर अपने खबरी द्वारा रास्ते पर मेजबान ढाबा मालिक के उक्त घटना के दिन से लापता होने की जानकारी मिली। पुलिस पथक के पुलिस नाईक भरत शेगर , अनिल महाजन , कैलास वाढविंदे राजेंद्र शेंडे , पुलिस कॉन्स्टेबल जयेश मुकादम , विलास मांडे ने गहन जांच पड़ताल कर धाबा मालिक फैजान अहमद फखरुद्दीन शेख के मोबाईल सीडीआर की जांच की तो शंका अधिक हो गई। इसके बाद पुलिस उसके पीछे लगकर उसे हिरासत में ली और पूछताछ की तो उसने बताया कि जखमी दीपक भोईर ढाबे पर आकर धमकाते हुए फिरी में भोजन करता था इसी धमकी के कारण इसने अपने मुंबई के मित्र अरमान मोहम्मद रबीज खान निवासी . सांताक्रुझ , धिरेंद्रकुमार रामदेव सिंह निवासी . गोरेगाव के सहायता से दीपक भोईर पर गोलीबार करने के मामला स्वीकार किया।उक्त प्रकरण में तालुका पुलिस स्टेशन ने पुलिस अधीक्षक महेश पाटिल , अप्पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कदम , उपविभागीय पुलिस अधीक्षक कृष्णत काटकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौघुले के नेतृत्व में पुलिस पथक ने जााल बिछाकर उक्त प्रकरण में तीनों आरोपियों को धरदबोचा उनके पास से हमला करने के लिए सुल्तानपूर उत्तरप्रदेश से लाए गए दो पिस्टल सहित दस जीवित कारतूस जब्त कर लिया है, जिसमें से अरमान मोहम्मद रबीज शातिर अपराधी है इसके विरुुद्ध सुल्तानपूर स्थित अन्य आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौघुले ने दी तथा इससे पूर्व उक्त बातें मामले में गिरफ्तार किया गया सागर पाटिल को दोषमुक्त करने के लिए न्यायालय में आवेदन करने की भी जानकारी दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook