Ads (728x90)

21 स्कूलों ने दिया है शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम,छात्राएं इस वर्ष  फिर भी हैं आगे।
हिंदी माध्यम में एक मात्र विद्यालय आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल ने दिया  शतप्रतिशत परिणाम।
भिवंडी। एम हुसेन।भिवंडी में  वर्ष  018 एसएससी का परीक्षा परिणाम 85.02 प्रतिशत है जिसमें मनपा क्षेत्र का परीक्षा परिणाम 85.18 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र का 84.86 प्रतिशत है। मनपा क्षेत्र के 80 हाईस्कूलों में इस बार 11 हाईस्कूलों ने और ग्रामीण क्षेत्र के 59 हाईस्कूलों में से 10 हाईस्कूलों ने शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। मनपा क्षेत्र में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वालों में हिंदी माध्यम का एक मात्र विद्यालय आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एवं अंग्रेजी एवं उर्दू माध्यम के 10 हाईस्कूल हैं। पूर्व वर्ष की आपेक्षा इस वर्ष 10 वीं के परीक्षा परिणाम में 3.40 प्रतिशत की गिरावट आई है। जिसमें मनपा क्षेत्र में 3.47 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 2.34 प्रतिशत की कमी आई है, पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष मनपा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियां आगे हैं।
   भिवंडी तालुका के कुल 139 हाईस्कूलों में 14,559 छात्रों ने 10 वीं की परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था जिसमें 14,546 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। पास होने वाले 12,344 छात्रों में 6304 छात्राएं एवं 6050 छात्र हैं  जिसमें मनपा क्षेत्र के 80 हाईस्कूलों से परीक्षा में शामिल 9661 छात्रों में से 8229 छात्र पास हुए हैं।  जिसमें 4005 छात्र और 4229 छात्राएं हैं। पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्राओं ने बाजी मारी है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के 59 हाई स्कूलों में कुल 4885 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 4120 छात्र पास हुए हैं, उसमें 2045 छात्र एवं 2075 छात्राएं पास हुई हैं।
  शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वालों में हिंदी माध्यम के चाविंद्रा स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एक मात्र विद्यालय है जो पूर्व चार वर्षों से निरंतर शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम दे रहा है। आशीर्वाद शिक्षण प्रसार मंडल के सचिव डॉ.डी.एस.पालीवाल ने पूरे चार वर्षों से निरंतर शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल के अध्यापकों को बधाई दी है। इसी  प्रकार  ग्लोरी इंग्लिश हाई स्कूल,अंसारी साफिया गर्ल्स हाईस्कूल,अलनूर गर्ल्स हाईस्कूल,विवेकानंद इंग्लिश हाईस्कूल पद्मानगर,इंग्लिश स्कूल नारपोली,शारदा इंग्लिश स्कूल कामतघर,सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाईस्कूल,होली मेरी कांवेंट इंग्लिश हाईस्कूल,बी.एस.ए.इंग्लिश स्कूल पड़घा,जयदेव इंग्लिश हाईस्कूल कोनगांव,टी.ए.पाटील इंग्लिश हाईस्कूल सहित कुल 21 हाईस्कूल ने शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। इसी प्रकार जे.जे. गुप्ता हिंदी हाईस्कूल का 80.88 प्रतिशत,बालाजी हिंदी माध्यमिक विद्यालय का 79.06 प्रतिशत,के.के.चौधरी हिंदी हाईस्कूल का 79.16 प्रतिशत,श्रीसत्यनारायण माध्यमिक विद्यालय का 77.68 प्रतिशत,चाचा नेहरु हिंदी हाईस्कूल का 69.08 प्रतिशत,स्वामी विवेकानंद हिंदी हाईस्कूल का 90.47 प्रतिशत,श्रीराम हिंदी हाईस्कूल नारपोली का 81.14 प्रतिशत,हिंदी हाईस्कूल नदीनाका शेलार 76.92 प्रतिशत, सलाहुद्दीन अय्यूबी मेमोरियल इंग्लिश हाईस्कूल का 88.99 प्रतिशत,सलाहुद्दीन अय्यूबी मेमोरियल उर्दू हाईस्कूल का 88.31 प्रतिशत,डॉ.ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश हाईस्कूल का 99.55 प्रतिशत, अलहम्द हाईस्कूल का 89.17 प्रतिशत,रईस हाईस्कूल का 97.37 प्रतिशत,केएमईएस का 96.51 प्रतिशत,एस.जे.पोद्दार इंग्लिश हाईस्कूल 91.08 प्रतिशत,समदिया हाईस्कूल का 80.80 प्रतिशत,दादा साहेब दांडेकर हाईस्कूल का 85.25 प्रतिशत,एनईएस इंग्लिश हाईस्कूल का 98.82 प्रतिशत,राबिया गर्ल्स हाईस्कूल का 93.31 प्रतिशत एवं पीईएम हाईस्कूल का 91.89 प्रतिशत है।

Post a Comment

Blogger